जानें क्या है सिंदूर लगाने का सही तरीका, इसकी सहायता से कैसे मिलेगा मुसीबतों से छुटकारा
हिंदू धर्म में सिंदूर का काफी विशेष महत्व हैं इसे विवाहित महिला का सबसे महत्वपूर्ण आभूषण माना जाता हैं, कहा जाता हैं कि एक चुटकी सिंदूर में शादी-शुदा महिला का पूरा ब्रह्मांड होता हैं। इसके अलावा सिंदूर महिला के 16 श्रृंगारों में से एक हैं, ये महिला के अखंड सुहागन होने का भी एक सबूत होता हैं, हनुमान जी के भक्त भी हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए सिंदूर चढ़ाते हैं क्योंकि सिंदूर हनुमानजी को काफी प्रिय हैं। ज्योतिष शास्त्र में सिंदूर लगाने का सही तरीका के अलावा कई ऐसे प्रयोग भी बताए गए हैं जो हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक होते हैं, आइये जानते हैं।
ये है सिंदूर लगाने का सही तरीका
दिमाग को शीतलता प्रदान करना
क्या आपको पता हैं कि सिंदूर में पारा होता हैं और केवल सिंदूर में ही पारा लिक्विड फॉर्म में होती हैं, सिंदूर को लगाने से दिमाग शांत रहता हैं इसको विवाह के बाद लगाने की मुख्य वजह ये हैं कि सिंदूर से रक्क्त संचार बढ़ता हैं और ये यौन क्षमताओं को भी बढ़ाता हैं।
सिंदूर मंगल सूचक होता हैं
शरीर विज्ञान के अनुसार सिंदूर में उपलब्ध पारे की वजह से महिला के चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती और इसके अलावा सिंदूर से महिला में से निकलने वाली विधुतीय ऊर्जा को नियंत्रित करता हैं।
रक्त संबंधी बीमारीं से बचाव
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार सिंदूर खून से जुड़ी कई बीमारियों को ठीक करता हैं, उनके अनुसार अगर किसी को रक्क्त विकार हो तो आपको अपने सिर के ऊपर से सिंदूर को सात बार घुमाना हैं और फिर उसके बाद उस सिंदूर को बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दीजिए। ये उपाय करने से आपको खून से जुड़ी परेशानी नहीं रहेगी।
यह भी पढ़ें : Vastu Tips: घर बैठकर वास्तु के जरिए ऐसे करें अपने रोगों का इलाज
पति-पत्नी के बीच तनाव हो तो
अगर पति-पत्नी के रिश्ते में तनाव चल रहा हो या दोनों में झगड़ा चल रहा हो तो ऐसे में पत्नी को जहां उसका पति सोता हैं वहां एक पुड़िया में सिंदूर रख दीजिए, ये उपाय लगातार 7 दिनों तक करना हैं। इस उपाय को करने से पति-पत्नी के बीच चली आ रही कलह-क्लेश, झगड़ो को खत्म कर देता हैं।
नकारात्मक ऊर्जा का नाश
अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हैं जिसकी वजह से आपके घर में कुछ ना कुछ परेशानी बनी रहती हैं तो आप सिंदूर में तेल मिलाकर घर के मुख्य दरवाजे पर लगा दीजिए। इस उपाय को करने से आपके घर मे सकारात्मक ऊर्जा आनी शुरू हो जाएगी और नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी, इसके अलावा घर मे चले आ रहे झगड़े खत्म हो जाएंगे और घर के सदस्यों को तरक्की मिलने लगेगीं।
सभी तरह की समस्याओं के अंत के लिए
हर किसी के जीवन मे किसी ना किसी तरह की समस्या बनी रहती हैं तो इन परेशानी को खत्म करने के लिए चमेली के तेल में आपको पिला सिंदूर मिला कर हनुमानजी को पांच मंगलवार या शनिवार अर्पण करना हैं ऐसा करने से आपकी सभी समस्याओं का अंत हो जाएगा।