जानें, आखिर कितने डिग्री पर चलाना चाहिए एयर कंडीशनर, सेहत और पैसे दोनों की होगी की बचत
मई का महीना आधा बीत चुका और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। कई जगहों पर तो पारा नए रिकार्ड्स बना रहा है। 45 डिग्री का तापमान होना तो अब आम बात है और कभी कभी तो इससे भी ज़्यादा। ऐसे में लोग गर्मी से बचने के ढेरों उपाय करते हैं। सबसे जल्दी और आसानी से ठंडक पाने का उपाय एयर कंडीशनर है। आजकल हर मध्यम वर्गीय परिवार में घर में एसी ज़रूर लगा होता है लेकिन यह बात बहुत कम लोगो को पता होगी कि एसी को किस तापमान में चलाना चाहिए कि स्वास्थ्य भी अच्छा रहे और बिजली का बिल भी कम आए।
आपको बता दें कि अगर आप एसी का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइये क्यूंकि गलत तापमान पर एसी चलाने से आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियां हो सकती हैं। कई लोग “एसी के बारे में पूरी जानकारी न होने के लोग इसको 20-22 डिग्री पर चलाते हैं, लेकिन यह सही नहीं, एसी को 26 डिग्री पर चलाना ही फायदेमंद होता है। ऐसा करने से जहां बिजली की बचत होती है, वहीं सेहत भी ठीक रहती है।”
लोग धूप से आकर तुरंत ही एसी चलते हैं और कमरा जल्दी ठंडा करने के चक्कर में एसी कम तापमान पर चलाते हैं जिससे तबियत ख़राब हो सकती है। ख़ासकर लोग रात में कम तापमान में एसी चलते हैं और ठण्ड लगने लगने पर कुछ ओढ़ लेते हैं जो कि सही नहीं हैं। विशेषज्ञ का मानना है कि बढ़ती गर्मी के साथ घरों, कार्यालयों एवं अन्य स्थानों पर एयर कंडीशनर एवं कूलर-पंखों का उपयोग अधिकाधिक हो रहा है। इन बिजली उपकरणों के अधिक उपयोग से बिजली खपत में वृद्धि के साथ बिजली बिल भी अधिक आता है।
विशेषज्ञ ने यह भी बताया कि , विद्युत क्षेत्र के विशेषज्ञों का मानना है कि एसी को अत्यंत कम तापमान में रखने पर कंप्रेशर अपने पूरी क्षमता के अनुरूप काम करने लगता है, भले ही वह 5 स्टार का क्यों न हो। इसलिए कम तापमान पर एसी चलाने से बिजली की खपत भी ज़्यादा होने लगती है जिससे बिजली के बिल का भार आपकी ज़ेब पर अधिक पड़ता है। तो यदि आप एसी की ठंडी हवा खाना चाहते हैं साथ ही बीमार नहीं पड़ता चाहते और बिजली के बिल में भी बचत का उद्देश्य रखते हैं तो एसी को 26 डिग्री पर रखकर चलाने के साथ ही पंखे को भी धीमी गति से चला लिया करें।