Jio GigaFiber की रजिस्ट्रेशन हो चुकी है शुरू, जानिए कैसे कर सकते हैं रजिस्टर
Jio GigaFiber के हाइ सर्विस ब्रॉडबैंड सर्विस को कर आधारिक रूप से शुरू कर दिया गया है ताकि आप अपनी रुचि इसमे दिखा सके। जियो GigaFiber के बारे में पिछले महीने ही बताया गया था कि यह 1 gbps तक की स्पीड देगा। RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो गीगा फाइबर को 1,100 शहर में लांच किया जाएगा हालांकि इसकी कोई आधिकारिक तौर पर तिथि के बारे में नहीं बताया गया है।
अभी के लिए वो लोग जिनको इसमे रुचि है वो इसके लिए रजिस्टर कर सकते हैं, उसके बाद कंपनी देखेगी कि किस शहर में रजिस्ट्रेशन सबसे ज्यादा है उसके बाद ही इसको उपयोग में लाने के लिए, सही दिन के बारे में बताएगी। जियो की सेवाओ का मजा ग्राहक पिछले कई दिनो से ले रहे है। कुछ साल हो चुके है और अभी तक उन्होने 700 MBPS के हिसाब डेटा का उपयोग किया है।
इस तरह आप कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको जियो की वेबसाइट पर जाना होगा और वहा से GigaFiber पेज में जाइए। यहा जाने के बाद Change बटन पर क्लिक करके Submit बटन पर क्लिक कीजिए। इसके बाद भी आपका डिफ़ाल्ट एड्रैस ही स्क्रीन पर दिखेगा। उसके बाद आप होम या ऑफिस आड्रेस में से कोई एक को सेलेक्ट कर लीजिए।
इसके बाद दूसरे पेज पर अपना नाम और फोन नंबर डाले और फिर GENERATE OTP वाले पर क्लिक करे और आपके फोन नंबर पर आए हुए OTP को डाल दीजिए। इसके बाद अपनी Locality के ऑप्शन में से जो सही है उसपर क्लिक करके उसको सबमिट कर दीजिए। इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा।
इसी तरह आप एड्रैस का टाइप बादल कर और भी कई एरियास के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको बिल्कुल भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है क्यूकि ये बिलकुल ही फ्री है। फिलहाल अभी भी इस बात का पता नहीं है को एक नेटवर्क पर कितने डिवाइस काम करेंगे।