कोरोना वैक्सीन के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाने वाला कौन है ये भारतीय ?
शायद ही कोई ऐसा देश बचा हो जहां कोरोना ने अपना कहर ना बरपाया हो, दिन-प्रतिदिन कोरोना पीड़ितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा हैं और मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा हैं। दुनिया भर के डॉक्टर और वैज्ञानिक इस समय कोरोना की वैक्सीन तैयार करने में लगे हुए हैं और कोरोना की वैक्सीन अभी ट्रायल पीरियड में हैं।
अभी हाल में ही इंग्लैंड में कोरोना की वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ हैं, पर क्या आप जानते हैं कि कोरोना की इस दवाई का परीक्षण जिस व्यक्ति पर किया जा रहा हैं वो एक भारतीय हैं। जी हां, मूल रूप से जयपुर के रहने वाले और फिलहाल इंग्लैंड में रहने वाले दीपक पालीवाल वो शख्स हैं जिन्होंने स्वेच्छा से कोरोना की दवा के परीक्षण हेतु अपना नाम दिया। आइये जानते हैं दीपक पालीवाल के द्वारा उठाए गए इस कदम के बारें में
खुद दिया कोरोना वैक्सीन टेस्टिंग के लिए अपना नाम
वैसे तो बहुत सी वैक्सीन की टेस्टिंग जानवरों पर की जाती हैं लेकिन कुछ दवाई ऐसी होती हैं जिनकी ह्यूमन टेस्टिंग जरूरी होती हैं जैसेकि कोरोना की वैक्सीन, दीपक ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो चाहते थे कि कोरोना के लिए बन रही वैक्सीन में कुछ अपना सहयोग दे सकें। दीपक के अनुसार उनके दोस्त ने उन्हें बताया कि ऑक्सफ़ोर्ड में कोरोना की वैक्सीन के ट्रायल के लिए वालंटियर की जरूरत हैं, इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन ही फॉर्म भरकर खुद को इस दवा के निरीक्षण के लिए वालंटियर बनने की इच्छा जताई।
कोरोना वैक्सीन की टेस्टिंग की क्या रही प्रक्रिया
दीपक पालीवाल के मुताबिक उन्होंने 16 फॉर्म को भरा था और लगभग 1 हफ्ते बाद उन्हें मेल मिली जिसमें उनसे स्क्रीनिंग के लिए आने को कहा गया, दीपक की स्क्रीनिंग लगभग 2 घंटे तक चली जिसमें उनके लगभग सभी तरह के टेस्ट किये गए। इस स्क्रीनिंग के बाद उन्हें ऑक्सफ़ोर्ड की तरफ से एक मेल मिली जिसमें उनसे कहा गया हैं कि आप को इस टेस्टिंग के लिए चुन लिया गया हैं, दीपक ने ये भी बताया कि उन्होंने इस स्टेज तक।अपने घर में अपनी पत्नी के अलावा किसी को कुछ भी नहीं बताया था।
यह भी पढ़ें : सर्वे : अब Blood Group से पता चलेगा आपको कोरोना से कितना है खतरा?
कोरोना वैक्सीन से हो सकता था कुछ भी
दीपक ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के टेस्टिंग के समय ही उन्हें ये पता चल गया था कि उन्हें इस दवाई को कोई भी रिएक्शन हो सकता हैं आपके ऑर्गन फेल हो सकते हैं और आपकी मौत भी हो सकती हैं। दीपक के अनुसार वैक्सीन लेने के बाद उन्हें हल्का बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत भी हुई थी पर अब इस।बात को 60 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं और वो अब बिल्कुल ठीक हैं, दीपक ने बताया कि अभी इस वैक्सीन की टेस्टिंग के कुछ चरण अभी भी बाकी हैं।
#Coronavirus से लड़ने के लिए बॉलीवुड सितारों ने की सोशल डिस्टेंसिंग की अपील | #StayHomeStaySafe