जानें, कितनी होती हैं IAS व IPS की सैलरी, कौन है सबसे ज्यादा पावरफुल
यूपीएससी की परीक्षा सबसे मुश्किल मानी जाती हैं और हर साल इस परीक्षा में लाखो उम्मदीवार इस उम्मीद से बैठते हैं कि वो इस परीक्षा को पास करके अपने सपने को साकार कर लेंगे| हालांकि इस परीक्षा में बैठते तो हैं लाखो-करोड़ों लोग है लेकिन इस परीक्षा में वहीं सफल होते हैं जिन्होने इस परीक्षा की बखूबी तैयारी की हैं| ऐसे में आइए UPSC के तहत चयन किए जाने वाले आईएएस और आईपीएस में सबसे ज्यादा शक्तिशाली कौन होता हैं के बारे में जानते हैं|
आईएएस यानि इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, जिसके तहत आप ब्यूरिक्रेसी में एंट्री पाते हैं| दरअसल ये विभिन्न मंत्रालयों, विभागो या जिलों के मुखिया होता हैं, इतना ही नहीं ये लोग भारतीय नौकरशाही के सबसे बड़े पद माने जाने वाले कैबिनेट सेक्रेटरी के पद तक भी पहुँच सकते हैं| वहीं दूसरी ओर आईपीएस यानि इंडियन पुलिस सर्विस के जरिये आप पुलिस महकमे में एक बड़े अफसर के रूप में शुमार होते हैं| इस सर्विस के जरिये आप ट्रेनी आईपीएस से डीजीपी, आईबी और सीबीआई चीफ तक के पद पर जा सकते हैं| बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा का आयोजन तीन चरणों प्रिलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के रूप में किया जाता हैं|
क्या हैं अंतर IAS और IPS में
आईएएस ऑफिसर का कोई ड्रेस कोड नहीं होता हैं जबकि आईपीएस ऑफिसर का ड्रेस कोड होता हैं| लेकिन जब आईएएस ऑफिसर कहीं जाता हैं तो उसके साथ एक या दो बॉडीगार्ड रहते हैं जबकि आईपीएस के साथ पूरी पुलिस फोर्स चलती हैं| इतना ही नहीं जब एक व्यक्ति आईएएस ऑफिसर बनता हैं तो उसे एक मेडल दिया जाता हैं जबकि आईपीएस ऑफिसर को स्वार्ड ऑनर अवार्ड से सम्मानित किया जाता है|
कार्य क्या हैं IAS और IPS का
सरकार जो भी नीतियाँ बनाती हैं उसको लागू करवाने का काम एक आईएएस ऑफिसर का होता हैं जबकि आईपीएस ऑफिसर का काम कानून व्यवस्था को बनाए रखने और क्षेत्र में अपराध को रोकना होता हैं ताकि उस जगह की शांति बनी रहे और जनता आराम से उस जगह रह सके| एक आईएएस का नियंत्रणकर्ता कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय होता हैं जबकि आईपीएस का गृह मंत्रालय होता हैं|
ट्रेनिंग कैसी होती हैं
शुरू के तीन महीने आईएसएस और आईपीएस की ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी में होती हैं, इसे फाउंडेशन कोर्स कहा जाता हैं| इस कोर्स के बाद आईपीएस ऑफिसर को सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद भेज दिया जाता हैं, जहां पर उन्हें पुलिस की ट्रेनिंग दी जाती हैं| बता दें कि एक आईएएस के मुक़ाबले आईपीएस की ट्रेनिंग ज्यादा मुश्किल होती हैं क्योंकि उन्हे घुड़सवारी, परेड और हथियार चलाना सिखाया जाता हैं|
डिपार्टमेन्ट और सैलरी
एक आईएएस ऑफिसर को सरकारी विभाग और मंत्रालय में काम करने के लिए दिया जाता हैं जबकि आईपीएस ऑफिसर पुलिस विभाग में काम करता हैं| बता दें कि इनकी सैलरी सांतवे पे कमीशन के तहत आईएएस ऑफिसर की सैलरी 56100 से 2.5 लाख तक प्रतिमाह होती हैं जबकि आईपीएस की 56100 से लेकर 225000 रुपये प्रतिमाह होती हैं|
कौन हैं ज्यादा शक्तिशाली
दोनों ही पद अपने आप में सर्वोच्च स्थान रखते हैं लेकिन एक आईएएस ऑफिसर डीएम के रूप में काफी शक्तिशाली होता हैं जबकि आईपीएस ऑफिसर के ऊपर सिर्फ अपने विभाग की ज़िम्मेदारी होती हैं वहीं डीएम के ऊपर पूरे जिले की ज़िम्मेदारी होती हैं|
यूपीएससी (UPSC) की मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे में इन पदों पर निकली है भर्ती