90 के दशक की इन लेडी विलेन्स को देखकर कांप जाते थे दर्शक
पहले जमाने की बॉलीवुड फिल्मों में संयुक्त परिवार दिखाया जाता था और संयुक्त परिवार में एक सशक्त महिला विलेन का किरदार जरूर होता था, खास कर पुरानी फिल्मों में सास को विलेन के तौर पर दिखाया जाता था और यह बहू या फिर परिवार के किसी सदस्य की जान आफत में की रहती थी| दरअसल पहले के जमाने में बहुओं को अबला नारी के रूप मे दिखाया जाता था, जिसके कारण उसे हर हाल में सबकुछ सहना पड़ता था| ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी पुरानी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होने लेडी विलेन्स का किरदार बखूबी निभाया था|
(1) नादिरा
इन्होने बॉलीवुड की लगभग 420 फिल्मों में काम किया हैं, नादिरा ने आन और पाकीजा जैसी फिल्में की हैं| बता दें कि नादिरा के होंठ के दाई तरफ तिल हैं और इनकी बड़ी-बड़ी आंखे लेडी विलेन के किरदार को चार चाँद लगा देती थी|
(2) ललिता पवार
रामायण में मंथरा का किरदार निभा कर फेमस हुयी ललिता पवार ने कई फिल्मों में काम किया हैं| बता दें कि इनहोने 1928 में आयी फिल्म राजा हरिश्चंद्र से अपने करियर की शुरुआत की थी|
(3) बिंदू
इन्होने बॉलीवुड की फिल्मों में सास और खड़ूस माँ का किरदार बखूबी निभाया हैं| बता दें कि बिन्दु 1970 से लेकर 1980 तक की कई फिल्मों में बतौर विलेन का दमदार किरदार निभाया हैं|
(4) रोहिणी हट्टांगड़ी
फिल्म अग्निपथ में अमिताभ बच्चन के माँ का दमदार किरदार निभा कर रोहिणी हट्टांगड़ी ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया| इसके अलावा रोहिणी ने फिल्म गांधी में महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा का भी दमदार किरदार निभाया था| दरअसल रोहिणी हट्टांगड़ी ने कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया हैं और उनके किरदार को बखूबी सराहा गया हैं|
(5) लेडी विलेन हेलेन
हेलन को बतौर डांसर के रूप में जाना जाता हैं लेकिन हेलन ने सलमान की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में उनकी बहुत ही प्यारी माँ किरदार निभाया था| इसके अलावा हेलन ने कई फिल्मों में विलेन का किरदार बखूबी निभाया हैं और लोगों ने उनके डांस के साथ उनकी एक्टिंग को भी सराहा हैं| बता दें कि हेलन ने सलमान खान के पिता और स्क्रिप्ट लेखक सलीम खान से शादी किया हैं|
यह भी पढ़ें :
बॉलीवुड के 5 सबसे खतरनाक साइको विलेन, जिन्हें देखकर ही कांप जाते थें दर्शक
ये हैं बॉलीवुड के 6 सबसे खतरनाक विलेन जिन्हें रियल लाइफ में मिली परियों जैसी बीवियां