करीब 10 साल तक इस कुत्ते को चेन से बाँधकर रखा गया था, जब खोला गया तो दिखा कुछ ऐसा
इस दुनिया में इन्सानो की तरह ही जानवरों को भी प्यार की जरूरत होती हैं| दरअसल बहुत सारे लोगों को जानवर पालना पसंद होता है और लोग कुत्ता, गाय और बिल्ली पालते थे| बता दें कि ज़्यादातर लोग कुत्ता अपने घरो मे पालते हैं क्योंकि कुत्ते बहुत वफादार जानवर होता हैं और यह हमेशा ही अपने मालिक के प्रति वफादार बना रहता हैं| जुथिड नाम के कुत्ते को चेन से बाँधकर रखा गया वो भी पूरे 10 सालों तक, उसके मालिकों ने उसे इतने लम्बे समय तक उसे चेन से बांध कर रखा था, लेकिन क्यों, आखिर ऐसा करने की क्या वजह थी|
10 साल बाद चेन से आजाद हुआ जानवर
दरअसल आज हम एक कुत्ते की बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे उसके मालिकों ने इतना सताया कि वह मानों खुश रहना ही भूल गया था| लेकिन इस कुत्ते के हालत वहाँ रहने वाले लोगों से देखि नहीं जाती थी इसलिए वो उस कुत्ते को उसके मालिक से छुप कर खाना देते थे ताकि वह सही-सलामत रह सके| बात दें कि इस कुत्ते का नाम जूडिथ हैं|
जूडिथ का मालिक उसे सिर्फ सप्ताह में एक बार खाना देता था और उसे जंजीरों से बांध कर रखता था| इसके अलावा उसे हर मौसम में बाहर खुले में रखता था| हालांकि जब एनिमल एडवोकेट सोसाइटी को इस बात का पता चला तो जूडिथ को अपने साथ ले गए और उसे भर पेट खाना खिलाया और उसका इलाज कराने के लिए एक एनजीओ में भेज दिया लेकिन वह इतना कमजोर हो गया था की उसको टीका लगाना मुश्किल हो गया था|
यह भी पढ़ें : हो गया कन्फ़र्म, अब आपके फेवरेट ऐप WhatsApp पर भी दिखेगा विज्ञापन
जूडिथ का इलाज किया गया लेकिन वह नए जगह जाने पर मात्रा डेढ़ साल ही जिंदा रह पाया| ऐसे में आप से निवेदन हैं कि जानवरो के साथ ऐसा व्यवहार ना करे क्योंकि उनके पास भी दिल होता हैं और चोट लगने पर उन्हें भी दर्द होता हैं| इसलिए यदि आप जानवरो को पालते हैं तो उन्हें भर-पेट खाना दें और उन्हें बहुत सारा प्यार दें क्योंकि वो आपसे ज्यादा कुछ नहीं मांगते हैं|