सियासी जंग में जीत हासिल कर चुकी स्मृति ईरानी के नीजी जीवन से जुड़े जानें कई किस्से
कल बीजेपी ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया और अकेले ही 300 के पार सीटों पर पूरे देश में कब्ज़ा किया। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी के छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े से बड़े नेता जी-जान के साथ लगे रहे और नतीजा उनके सामने है। वहीं बीजेपी नेता स्मृति ईरानी का नाम इन चुनावों में शीर्ष पर रहा जिसकी वजह यह है कि उन्होंने ऐसा कुछ कर दिखाया जो सोचने में भी मुश्किल था। स्मृति ने कांग्रेस पार्टी का गढ़ माने जाने वाली सीट अमेठी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को करारी मात दी। स्मृति ने 55,120 वोटों से राहुल गाँधी को हरा दिया। वह 2014 में भी अमेठी से चुनाव लड़ चुकी हैं लेकिन तब वह जीत नहीं सकीं थी लेकिन उन्होंने तब भी राहुल गाँधी को कड़ी टक्कर दी थी।
आइये आज आपको बताते हैं कि स्मृति ईरानी ने टेलीविज़न अभिनेत्री से एक सफल नेता बनने का सफर कैसे तय किया
1. स्मृति का जन्म दिल्ली में हुआ था उनकी दो बहने भी हैं। स्मृति एक बंगाली-पंजाबी परिवार से हैं, उनके पिता पंजाबी-महाराष्ट्रियन हैं और माँ बंगाली-आसामी हैं।
2. स्मृति को अपने जीवन संघर्ष करना पड़ा था, स्मृति ईरानी घर चलाने के लिए 10 वीं के बाद से से काम करने लगी थी। उन्हें एक ब्यूटी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए सिर्फ 200 रुपये मिला करते थे। इसके बाद मॉडलिंग वर्ल्ड में आने के पहले वो मुंबई के बांद्रा के मैकडॉनल्ड्स में वेट्रेस और क्लीनर का काम कर चुकी हैं।
3. 1998 में स्मृति ने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया और वह मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट की फाइनलिस्ट में से एक थीं। इसके बारे में एक इंटरव्यू में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि “1998 में मैंने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में घर में बिना किसी को बताए हिस्सा लिया था. मैं खूबसूरती के मामले में कहीं नहीं टिकती थी. जब मैं शॉर्टलिस्ट हुई तो मुझे खुद ही हैरानी हो रही थी. मेरे घर में किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि मैं फाइनल तक पहुंच गई हूं. मैंने अपने पिता से इस शर्त पर 2 लाख रुपए लिए कि मैं उन्हें ये पैसे लौटा दूंगी. मुंबई में खाना-पीना, सफर करना, टैक्सी किराया बहुत महंगा था. दुर्भाग्य से मैं अंतिम राउंड में जीत नहीं सकी।”
4. साल 2000 में, उन्होंने स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले दो टीवी सीरियल ‘आतिश’और ‘हम हैं कल आज और कल’ के साथ टेलीविजन पर अपनी शुरुआत की। वह स्टार प्लस पर एकता कपूर के प्रोडक्शन की फिल्म क्यूंकि सास भी कभी बहू थी में प्रमुख किरदार तुलसी विरानी के रूप में सबसे ज़्यादा फेमस हुईं।
5. 2001 में, स्मृति ने पारसी व्यवसायी जुबिन ईरानी से शादी की थी। आपको बता दें कि स्मृति की यह पहली शादी थी लेकिन उनके पति जुबिन की यह दूसरी शादी थी। जुबिन की पहली पत्नी मोना थीं और जुबिन और मोना की एक बेटी शनेल ईरानी है।
6. स्मृति ने साल 2001 में बेटे जौहर को जन्म दिया और साल 2003 में उनको बेटी जोइश हुई। दोनों अब बड़े हो चुके हैं स्मृति अपने दोनों बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
7. साल 2003 में स्मृति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं। 2004 में, वह महाराष्ट्र यूथ विंग की उपाध्यक्ष बन गयीं थी।
8. अगस्त 2011 में, उन्होंने गुजरात से राज्य सभा में संसद सदस्य के रूप में शपथ ली और साल 2014 में उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव में एक प्रत्याशी के तौर पर सामने आयीं और उन्होंने अमेठी से चुनाव लड़ा।
9. 26 मई 2014 को, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में मानव संसाधन विकास मंत्री के रूप में नियुक्त किया।
10. साल 2019 में राहुल गाँधी को अमेठी से हराकर स्मृति एक प्रतिभाशाली और मजबूत नेता के रूप में उभरीं।