खाना बनाते समय सुनाई दे रही थीं आवाजें, सिलेन्डर हटाकर देखा तो निकल गई महिला की चीख, उसमें छिपी थीं ये खतरनाक चीज
वर्तमान समय में देखें तो हर घर के रसोई में गैस सिलेन्डर देखने को मिल रहे हैं| ऐसे में यदि आपके सिलेन्डर के अंदर सांप छुपा दिख जाए तो जाहीर सी बात हैं की आप डर कर चीखने-चिल्लाने लगेंगे| ऐसा ही कुछ हुआ महाराष्ट्र के वाशिम जिले में जहां सिलेन्डर के नीचे वाले भाग में सांप दिखने से हड़कंप मच गया। हुआ यूं की वाशिम जले के करजा गांव में एक महिला अपनी रसोई के अंदर खाना बना रही थी। तभी उसे सिलेन्डर के पास से कुछ सरसराने की आवाज सुनाई दी।
महिला ने पहले तो ध्यान नहीं दिया परंतु कुछ देर बाद फिर से आवाज आयी तो महिला ने सोचा कि शायद सिलेन्डर लीक हो रहा है। इसलिए महिला ने गैस की पाइप और वाल्व इत्यादि सब चेक किया लेकिन लीकेज कहीं नहीं हो रहा था।
यह भी पढ़ें : दुनिया में अब तक का सबसे खतरनाक गेम, जो हर सेकेंड ले रहा है मासुम बच्चों की जान
सिलेन्डर पलटते ही उड़ गए महिला के होश
महिला के गैस की पाइप और वाल्व इत्यादि सब चेक करने के थोड़ी देर बाद फिर से महिला को आवाज सुनाई दी, तो महिला को लगा की आवाज सिलेन्डर के नीचे से आ रही हैं। महिला ने सोचा कि शायद सिलेन्डर को जोर से पटकने के कारण सिलेन्डर तली से लीक होने लगा है। जैसे ही महिला ने सिलेन्डर को पलटा उसके अंदर का नजारा देख उसकी चीख निकल गई। सिलेन्डर के पेंदे में खतरनाक कोबरा सांप छुपा बैठा था। सिलेन्डर के छोटे से पेंदे में ये सांप कैसे घुसा ये बात किसी को समझ में नहीं आ रहा था|
सिलेन्डर के पेंदे में छुपा बैठा सांप
बड़ी मशक्कत के बाद पेंदे में फंसे सांप को सपेरो की सहायता से बाहर निकाला गया। सांप भी सिलेन्डर में बुरी तरह फंसे होने के कारण लगभग अधमरा सा हो गया था। बाद में सपेरों ने उसे जंगल में छोड़ दिया। पास-पड़ोस वालो का कहना है कि जिस गैस एजेंसी ने सिलेन्डर सप्लाई किया था, वहां की जमीन कच्ची और खुली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां सिलेन्डर रखे होने के कारण ठंडी जगह तलाशते हुए सांप सिलेन्डर के नीचे पहुंचा और उसी में फंस गया। अर्थात अब इस बात का ध्यान रखे की सिलेन्डर लेते वक्त सिलेन्डर की अच्छी प्रकार से जांच कर ले अन्यथा एक छोटी सी भूल किसी की जान भी ले सकती हैं|