चंद मिनटों में खाते में आ जाएंगे दस हजार रुपए, बस करें ये छोटा सा काम
आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसा बताने वाले हैं जिसकी जरूरत आज सभी को कभी न कभी पड़ती ही है। आपको कोई मुश्किल भरा काम नहीं करना है, बस एक छोटा सा काम करना है जिसके बाद आपके अकाउंट में मिनटों में आ जाएंगे दस हजार रुपए। ऐसा लगभग सभी ने देखा होगा या झेला भी होगा, जो लोग नौकरी पेशा में है या जिनके परिवार से कोई नौकरी करता है तो उनको इस समस्या का बखूबी पाता होगा।
अक्सर ऐसा होता है कि नौकरी करने वाले लोगों की सैलरी महीने की पहली तारीख को आती है और दस तारीख आते आते खतम भी होने लग जाती है और अगर उस महीने के बीच में कोई इमरजेंसी आ जाती है या कोई पर्व त्योहार आ जाए तो पैसों की दिक्कत होना तो आम बात है।
ऐसी ही समय में लोगों को पर्सनल लोन लेने की जरुरत पड़ती है और बैंक से पर्सनल लोन लेना भी बहुत आसान है, लेकिन बैंक इसके लिए भारी इंटरेस्ट रेट लेता है। आपकी इस परेशानी का भी हल है हमारे पास। हम आपको कुछ ऐसी कंपनियों के बारे में बताने वाले हैं जिससे कि आपको आसानी से और काम इंटरेस्ट पर लोन मिल सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे देश में ऐसे भी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन हैं जो आपको मात्र 15 दिन के लिए दस हजार रुपए जैसी छोटी रकम भी देती हैं और तो और लोन का अमाउंट मिनटों में आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है,तो चलिए जानते हैं उन कंपनियों के बारे में।
यह भी पढ़ें : प्राइवेट नौकरी करने वालों को केंद्र सरकार ने दी ये दो बड़ी खुशखबरी, आज ही जानें
कैश ई-ये एक फिनटेक कंपनी है, यहां से आप 10000 रु से लेकर 2 लाख रु तक लोन के रूप में ले सकते हैं। इस लोन का अमाउंट केवल 8 मिनट के भीतर ही आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।
कौन ले सकता है लोन
कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो और उसकी इनकम 15000 रु या उससे ज्यादा हो तो वो कैश ई लोन ले सकता है। कैश ई के जरिए आप केवल 15 दिन के लिए भी लोन ले सकते हैं इसके अतिरिक्त अन्य लोन जैसे को 30 दिन, 90 दिन, 180 दिन या 6 महीने के लिए भी ले सकते हैं।
लोन लेने का प्रोसेस
कैश ई ऐप डाउनलोड कर उसको एफबी,गूगल या लिंक्डइन अकाउंट से रजिस्ट्रेशन कर लें, फिर एप्लिकेशन फार्म भरने के बाद दिए गए 4 बेसिक डॉक्युमेंट अपलोड कर उसमे लोन का अमाउंट डालें। कुछ ही मिनटों में आपके अकाउंट में अमाउंट आ जाएगा।
इंटरेस्ट रेट
15 दिन के लोन के लिए 1.5%,30 दिन के लोन के लिए 3% तथा 90 दिन के लोन के लिए 2.5%
टाटा कैपिटल
ये कंपनी आपको 25 लाख तक का लोन दे सकती है, आप चाहे तो इसके लिए ऑनलाइन भी प्रोसेस कर सकते हैं। लोन आपको 72 घंटे के अंदर मिल जाता है।
कैपिटल फर्स्ट
इस पर आप ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो केवल 2 मिनट में ही आपको अप्रूवल मिल जाता है, यहां से आप 50,000 रु से 10 लाख रु तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। लोन को चुकाने का समय 1 साल से 4 साल के बीच दिया गया है।