14 बार फेल हुई प्रेग्नेंसी के बाद इस एक्ट्रेस ने उठाया था यह कदम, अब बन गई जुड़वा बच्चों की मां
वर्तमान में बॉलीवुड स्टार सरोगेसी के तहत अपने पेरेंट्स बनने की इच्छा को पूरी कर रहे हैं| शाहरुख खान, आमिर खान और कई सारे स्टार्स ने सरोगेसी के तहत पेरेंट्स बने हैं| आज हम बात करेंगे कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी वाइफ कश्मीरा शाह के बारे में जो एक साल पहले सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने थे। बेटो की तमन्ना पूरी होने के बाद अब उनकी इच्छा हैं की उनके घर में एक बेबी गर्ल आयें।
बच्चों के जन्म के एक साल बाद कश्मीरा ने अपने प्रेग्नेंसी के बारे में खुलासा करते हुए कहाँ की खुद मां ना बन पाने की पीड़ा क्या होती हैं उसके बारे में कश्मीरा ने कई सारी बातें बताई। कश्मीरा ने खुलासा करते हुए बताया की मैंने 14 बार प्रेग्नेंट होने की कोशिश की लेकिन 14 बार हम फेल हुये। उन्होने बॉलीवुड स्टार सलमान खान की सलाह मानकर सेरोगेसी के तहत वें दोनों पेरेंट्स बने| हम आपको बता दें की सलमान ने ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ के फिल्म में सरोगेसी को फिल्माया है|
माँ बनने के लिए एक्ट्रेस ने उठाया ये कदम
बन चुकी हैं जुड़वा बच्चों की मां
अपने एक इंटरव्यू में कश्मीरा ने कहा कि कृष्णा और मै एक बच्ची गोद लेना चाहते हैं। वो दोनों चाहते हैं की उनके परिवार में एक लड़की हों। अपने बेटो के बारे में बात करते हुये वो बताती हैं की जब हमारे दो बेटे हुए थे तो हम काफी एक्साइटेड थे। अब ये एक्साइटमेंत एक बेबी गर्ल के लिए और ज्यादा बढ़ गई है। इसी दौरान कश्मीरा ने बताया कि हमारे दोनों बेटे सेरोगेसी के तहत हुए हैं। उन्होने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़े अनुभव के बारे में बताया की मैंने अपनी फैमिली प्लानिंग के लिए अपने काम से भी दूरी बना ली और पिछले तीन सालों से प्रेग्नेंसी कंसीव करने की कोशिश की लेकिन हमें सफलता नहीं मिल रहीं हैं|
कश्मीरा ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सेरोगेसी की सलाह हमें बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने दी थी। कश्मीरा ने बताया की सलमान खान से हमारा करीबी रिश्ता है| उन्होंने ही हमें सेरोगेसी के जरिए बच्चे को जन्म देने की सलाह दी। सलमान को धन्यवाद देते हुये कहा की आज उन्हीं की सलाह से हमारे पास दो बेटे हैं। यदि हम उनकी सलाह नहीं मानते तो शायद हमें बच्चो का सुख कभी भी ना मिल पाता|
14 बार प्रेग्नेंसी हुई थी फेल
कश्मीरा ने अपने और कॉमेडियन कृष्णा की शादी को लेकर हाल ही मे एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी शादी 2013 में नहीं बल्कि 2012 में हुई थी। कश्मीरा ने कृष्णा की फैमिली के सामने अपने शादी का खुलासा 2013 में किया था। उन्होने ने बताया की हमने अमेरिका के लास वेगास में शादी की थी। जब कश्मीरा ने कृष्णा के घरवालों को शादी के बारे में बताया तो हर ससुराल वालो की तरह ही उन्हें भी कृष्णा के पापा से यह बात तुरंत सुनने को मिला की मुझे एक पोता चाहिए।
कश्मीरा से जब उनके प्रेग्नेंसी कंसीव नहीं कर पाने के बारे में पूछा गया तो उन्होने बताया कि वह बहुत ही मुश्किलों से गुजरी हैं और बताया की बहुत ही मुश्किल होता है जब नैचुरली प्रेग्नेंसी कंसीव नहीं कर पाते हैं। कश्मीरा ने बताया की इसकी वजह से मेरी सेहत पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ा। कश्मीरा बताती हैं की मैंने बच्चों के लिए आईवीएफ तकनीक का भी सहारा लिया। लेकिन मेरी 14 बार प्रेग्नेंसी अटेंप्ट फेल रहीं।
यह भी पढ़ें : Surrogacy: आखिर क्या है सरोगेसी, जिसके जरिए शिल्पा शेट्टी दोबारा बनी मां
कश्मीरा ने बताया की मैंने उस हर एक तकनीक का सहारा लिया जो हमें पेरेंटस बनाने में मदद करें| उन्होने आईवीएफ तकनीक के बारे में बताया की माने आईवीएफ़ इन्जेक्शन का भी सहारा लिया लेकिन मुझे कोई फायदा नहीं हुआ। आईवीएफ़ इन्जेक्शन का परिणाम यह हुआ कि मेरा वेट बढ़ने लगा। उन्होने कहा की मेरी कमर 28 की जगह 34 हो गई।
उस दौरान मै कई हेल्थ प्रॉब्लम की शिकार हुई, लेकिन मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि हम उस सेरोगेट मदर का सच में दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं जिसने हमारे बच्चों को जन्म दिया और इसनी दर्द सहा। इसी दौरान कश्मीरा ने बताया कि हम बहुत टाइम से एक बेबी गर्ल चाहते हैं और अब जुड़वां बेटों के बाद जल्द घर में हम नन्ही परी की एंट्री कराना चाहते हैं। जिससे की हमारी बेटी होने की भी इच्छा पूरी हो जाएँ|