अभी-अभी: दक्षिण भारत में एक सदी का अंत, नहीं थम रहे करुणानिधि के समर्थकों के आंसू
पांच बार तक लगातार तमिलनाडू के मुख्यमंत्री पड़ पर बने रहने के बाद आज 94 साल की उम्र में डीएमके अध्यक्ष एम करूणानिधि का निधन हो गया। कावेरी अस्पताल में पिछले दस दिन से डाक्टरों के लिए उनके महत्वपूर्ण अंगों की कार्यक्षमता को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा था।
आज दिन भर में यहीं खबरें आ रही थी करूणानिधि की हालत काफी गंभीर हो गयी और अब आखिर कार कुछ देर पहले ही डीएमके अध्यक्ष की मौत की घोषणा की गयी है और इसके साथ ही उनके चाहने वालों सहित सम्पूर्ण देश में शोख की लहर आ गयी है। उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने को लेकर अस्पताल द्वारा जारी बयान के बाद बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक अस्पताल के बाहर एकत्र हो गए थे। बहुतों को रोते हुए भी देखा गया।
बता दें की तमिलनाडु जहाँ की जय ललिता को सबसे बड़ा नेता माना जाता था वहां अगर कोई उनका सबसे बड़ा विपक्ष नेता था तो वो एम करूणानिधि ही थे। बता दें की राजनीती में अपने कदम रखने से पहले एम करूणानिधि ने बहुत सी किताबें और उपन्यास के साथ ही कई सारे तमिल फिल्मों का स्क्रिप्ट भी लिखा है।