कपिल शर्मा फिर से अपने शो में करेंगे सुनील ग्रोवर का ‘वेलकम’, वजह होंगे सलमान
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक बार फिर से अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिये टेलीविज़न की दुनिया में धमाकेदार वापसी किए हैं| दरअसल कपिल शर्मा की पुरानी जोड़ी मशहूर गुलाटी के नाम से मशहूर, सुनील ग्रोवर भी इस शो में जल्द ही साथ नजर आने वाले हैं| लेकिन इस बार के शो में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा| कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा के शो पर सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ को प्रमोट करने के लिए कैटरीना कैफ के टीम के साथ नजर आएंगे|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुनील, कपिल के शो पर मात्र फिल्म को प्रमोट करने के लिए आएंगे, ना कि उनके शो का हिस्सा बनने के लिए| हालांकि उन्हें एक साथ तो देखा जाएगा लेकिन सिर्फ सलमान के फिल्म को प्रमोट करते नजर आने वाले हैं| दरअसल कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को एक साथ साल 2017 में ‘द कपिल शर्मा शो’ में ही देखा गया था, जब यह टीम ऑस्ट्रेलिया में शो करने गयी थी और इसी दौरान दोनों के बीच फ्लाइट में ही किसी बात को लेकर कुछ वाद-विवाद हो गया था|
इस विवाद के बाद ही सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया था| हालांकि पिछले ही साल ने अपने जारी एक बयान में कहा था कि यदि भगवान की इच्छा रही तो कपिल के साथ फिर से काम करेंगे| कपिल का शो दिसंबर 2018 से ही शुरू हुआ हैं| लेकिन इसके पहले सुनील ग्रोवर ने स्टार प्लस पर ‘कानपुर वाले खुरानाज’ शो ला चुके हैं लेकिन इस शो को कुछ खास पहचान नहीं मिल सका|
यह भी पढ़ें : कपिल शर्मा रिसेप्शन पार्टी में जब मिल गई धर्मेंद्र-जितेंद्र की जोड़ी
बता दें कि सुनील ग्रोवर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘जब भी मैंने कपिल शर्मा के साथ काम किया, मेरा वास्तव में बेहद सुखद अनुभव रहा हैं| कपिल बहुत ही अच्छे और प्रतिभाशाली कलाकार हैं और वो अपने प्रस्तुति से सभी को हँसाते हैं| इसके आगे उन्होने कहा कि मैं भगवान से उनके अच्छे सेहत के लिए प्रार्थना करूंगा और मेरी कामना हैं कि वो अपना काम हमेशा जारी रखे| यदि भगवान ने चाहा तो हम एक साथ जरूर फिर से काम करेंगे|’ अब सुनील को एक बार फिर से ‘द कपिल शर्मा शो’ में देखना काफी दिलचस्प होगा|