IIT BHU छात्रों की आने वाले है अच्छे दिन, लगने जा रहा है बड़ा रोजगार मेला
बीएचयू के आईआईटी के छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। ऐसा भी कह सकते हैं कि उनलोगों की लॉटरी लगने वाली है। वहां पर बहुत बड़ा प्लेसमेंट मेला लगने वाला है जिसमें कई सारे नामी और बड़ी देश विदेश की कंपनियां आ रहीं हैं। इस प्लेसमेंट मेले में 200 से भी ज्यादा मल्टीनेशनल कंपनियों के आने की खबर मिल रही है। बीएचयू के परिसर में स्थित आईआईटी कैंपस में शुक्रवार की रात में प्लेसमेंट मेला लगने वाला है। इस प्लेसमेंट कि खबर को सुन कर जो आईआईटी के मेधावी छात्र हैं वे लोग काफी उत्सुक हैं।
कुल 210 कंपनियों में 141 कंपनियां सॉफ्टवेयर और 69 नॉन सॉफ्टवेर कंपनियां हैं
आईआईटी प्लेसमेंट सेल के अनुसार इस बार के कैंपस सेलेक्शन के लिए पिछले साल की अपेक्षा इस साल ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, 1151 छात्रों ने इस बार रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों में बीटेक के 720 और एमटेक के 242 छात्र हैं। डबल डिग्री वाले छात्रों की संख्या 189 है। प्लेसमेंट के सेल के मुताबिक गोल्ड मैन सैक्स , न्यूट्रेनिक्स , माइक्रोसॉफ्ट , कोडनेशन , अल्फांसो , माइंड टिकल , रिविगो (एसडीई) , गूगल , ऑरकल , टावर रिसर्च , सिस्क , क्वाकॉम , इंफोसिस जैसी मल्टीनेशनल कंपनियां मेधावी इंजीनियर्स का चुनाव करने के लिए आ रही हैं।
यह भी पढ़ें-ITR फाइल करने के होते है इतने सारे फायदे, नहीं जानते तो एक बार जरूर पढ़ें
शिफ्टों में होगा साक्षात्कार
जो कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाली हैं वे छात्रों का तीन चरण में साक्षात्कार लेंगी। पहली शिफ्ट शुक्रवार को रात 12 बजे से सुबह तक होगी और दूसरी शिफ्ट सुबह 8 बजे से शाम तक चलेगी। उसके बाद शनिवार की शाम को एक शिफ्ट में इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू के लिए आईआईटी के अलग अलग गेस्ट हाउस और हॉस्टलों के कमरे बुक किए गए हैं। पहले दिन मल्टीनेशनल कंपनियां इंटरव्यू लेंगी।
ऑरकल के नाम है सबसे बड़े पैकेज का रिकॉर्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दें की माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी ने सबसे ज्यादा सैलरी 1.34 करोड़ रु की जॉब एक छात्रा को दी थी। अभी तक का सबसे बड़ा पैकेज वाला वर्ष 2015 – 2016 में ऑरकल ने 2.27 करोड़ रु का दिया था। उसके बाद 2016 – 2017 में भी एक छात्र को ऑरकल ने 2.20 करोड़ रु का सालाना पैकेज दे कर एक छात्र को नौकरी दी थी।