ये कंपनी Jio Fiber से भी कम कीमत पर दे रही है 100 Mbps की ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सर्विस
हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की 42वीं एजीएम मीटिंग में जियो फाइबर के व्यावसायिक रोल आउट की घोषणा की गई| दरअसल इस हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस को अगले महीने 5 सितंबर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा और इसके प्लांस के बारे में भी घोषणा 5 सितंबर को ही किया जाएगा| इस मीटिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो फाइबर के ब्रॉडबैंड प्लान्स 700 रुपये प्रति महीने से शुरू होकर 10,000 रुपये प्रति महीने तक होगी।
ये कंपनी कम कीमत में ऑफर कर रही है 100 Mbps की ब्रॉडबैंड इंटरनेट
इसमें यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड से लेकर 1 जीपीएस की स्पीड से ब्रॉडबैंड इंटरनेट ऑफर किया जाएगा, यानी कि जियो फाइबर के 700 रुपये प्रति महीने के प्लान में यूजर्स को कम से कम 100 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट ऑफर किया जाएगा। इस घोषणा के बाद अन्य ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स के सामने मुश्किले उत्पन्न हो गई है। ऐसे में दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनी हैथवे (Hathway) ने 699 रुपये प्रति महीने में 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ इंटरनेट सेवा प्रदान करने की घोषणा की है।
इस प्लान में यूजर्स को 1 टीबी तक फ्री डाटा इस स्पीड के साथ मिलेगी। इतना ही नहीं 1 टीबी की फेयर यूसेज पॉलिसी लिमिट क्रॉस करने के बाद यूजर्स को 3 एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा ऑफर किया जाएगा। दरअसल इस प्लान को लेने वाले यूजर्स को एक साथ तीन महीने का सब्सक्रिप्शन भी लेना पड़ेगा और तीन महीने के सब्स्क्रिप्शन के लिए 2,097 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा हैथवे (Hathway) ने प्ले बॉक्स एंड्रॉयड टीवी स्ट्रीमिंग सर्विस की भी घोषणा की है, 899 रुपये या इससे ऊपर के प्लान के साथ यूजर्स को 2,500 रुपये तक का नेटफ्लिक्स, जी5, यूप टीवी जैसे ओटिटी सर्विस भी ऑफर किए जाएंगे।
इस तरह दोनों कंपनियाँ अपने यूजर्स को लुभाने की कोशिश कर रही है| दरअसल जब से टेलिकॉम इंडस्ट्री में जियो ने अपना कब्जा जमाया तब से अन्य टेलिकॉम कंपनियों की मुश्किले काफी बढ़ गयी हैं| इतना ही नहीं कई टेलिकॉम कंपनियाँ तो बंद होने की कगार पर आ गयी हैं| ऐसे में जब भी जियो कोई भी प्लांस अपने यूजर्स के लिए लाता हैं तब अन्य टेलिकॉम कंपनियाँ भी प्रतिस्पर्धा स्वरूप इस तरह के प्लांस अपने यूजर्स को देती हैं|
लॉन्च हुआ BSNL का नया प्लान, अब फ्री में दे रहा है Amazon Prime Membership
मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी है इतनी, जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन