अपनी दूसरी सालगिराह पर JIO ने पेश किया ऐसा धमाकेदार ऑफर, जानकर झूम उठेंगे आप
सितंबर 2016 में लॉन्च हुई रिलायंस JIO ने अपनी टेलिकॉम सेवाओं से देश में एक नया इतिहास ही बना डाला और आज जब जियो अपने पूरे दो वर्ष पूरे कर चुका है तो आप खुद महसूस कर सकते है की मोबाइल और इंटरनेट की परिभाषा ही पूरी तरह से बदल चुकी है। खैर आज जियो देश में अपने दूसरे सालगिराह का जश्न मना रहा है इस जश्न के मौके पर जियो ने अपने ग्राहकों को भी हमेशा की तरह जश्न मनाने का पूरा पूरा मौका दिया है।
जी हाँ, आप बिलकुल सही समझ रहे है, JIO ने इस खास मौके पर अपने सभी प्रीपेड ग्राहकों को मुफ्त में अतिरिक्त डेटा दे रही है। आपकी जानकारी के लिय बता दें की जियो के सभी प्रीपेड ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB, 4G डेटा दिया जा रहा है और ये डेटा मौजूदा प्लान के अलावा ग्राहकों के अकाउंट में जुड़ जाएंगे।
आपको भी मिला है जियो की तरफ से मुफ्त डाटा ऐसा कीजिये पता
ऐसा बताया जा रहा है की जियो के सभी एक्टिव ग्राहकों को कुल 16 जीबी का डाटा एकदम मुफ्त में दिया जा रहा है। बताया जा रहा है की ग्राहकों को आधा डाटा सितंबर में और बाकी का आधा अगले महीने यानी की अक्तूबर में मिलेगा। फिलहाल ये मुफ्त डेटा ग्राहकों को 7 सितंबर से ही दिया जाना शुरू होगा, यानी 10 सितंबर तक ग्राहकों को कुल 8 GB डेटा का लाभ मुफ्त में दिया जाएगा।
वैसे आपको यह भ बताते चलें की इस ऑफर का लाभ सभी ग्राहक नहीं ले पा रहे है, ऐसे में यूजर्स अपना-अपना अकाउंट माय जियो ऐप के माय प्लान्स सेक्शन में जाकर देख सकते हैं। देखा जाए तो बीते 24 महीनों में रिलायंस JIO ने टेलीकॉम मार्केट को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है, खासकर किफायती दाम में 4जी डेटा देकर। कंपनी का यह भी दावा है कि यूज़र इस नेटवर्क पर हर महीने कुल 240 करोड़ जीबी 4जी डेटा की खपत करते हैं।