खुशखबरी: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दिया ये खास तोहफा, जानकर खुशी से उछल पड़ेगे आप
भारत में ज़्यादातर लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं| इसलिए भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों को कुछ राहत देने की सोची हैं| रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए अगले महीने फ्लेक्सी फेयर योजना में कुछ बदलाव करेगी| दरअसल कुछ क्षेत्रों में प्रीमियम ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को हवाई यात्रा के बराबर भुगतान करना पड़ता है| रेलवे बोर्ड के मुताबिक मंत्रालय ने कम भीड़-भाड़ वाली जगहों को चिह्नित की गई कुछ ट्रेनों में अस्थायी रूप से फ्लेक्सी फेयर योजना को बंद करने की तैयारी कर रहा है| ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इस दौरान केवल 30 प्रतिशत से कम ही सीटें भरीं हैं|
यह भी पढ़ें : खुशख़बरीः अब हर महीने हर किसी को मिलेंगे 10,000 रुपए, बस करना होगा ये छोटा सा काम
क्या तोहफा दे रही है भारतीय रेलवे
उन्होंने बताया कि जल्द ही एक अन्य विकल्प योजना को संशोधित करने पर भी विचार किया जा रहा है| जैसा कि फार्मूला हमसफर ट्रेनों में प्रयोग किया जाता है| इसमें 50 प्रतिशत सीट वास्तविक मूल्य से 15 प्रतिशत से अधिक मात्रा पर बेची जाती है| इसके अलावा हर 10 प्रतिशत पर दामों में बदलाव कर दिया जाता है| आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि भारत के नियंत्रक और महालेखापरीक्षक (कैग) ने अपने हाल के रिपोर्ट में रेलवे बोर्ड को जमकर फटकार लगाई थी| इस रिपोर्ट में रेलवे को सबसे ज्यादा फटकार फ्लेक्सी फेयर स्कीम पर लगाई गई है|
कैग ने कहा कि राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसे ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर लागू होने के बाद 2-एसी की 17 फीसदी से ज्यादा सीट खाली रहीं हैं और इसके अलावा 3-एसी की 5 फीसदी सीटें खाली थीं| जबकि दूसरी ओर शताब्दी ट्रेनों की 25 फीसदी सीटें खाली थी| कैग ने अपने हालिया रिपोर्ट में कहा है कि 3-एसी से रेलवे पहले से ज्यादा फायदा कमा रहा था| इसलिए इसमें फ्लेक्सी फेयर किराया लागू करना उचित नहीं था| प्रीमियम ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर लगने की वजह से 9 सितंबर, 2016 से 31 जुलाई, 2017 तक इन ट्रेनों से लगभग 7 लाख रेलवे यात्री दूर हो गए हैं| फ्लेक्सी फेयर स्कीम की वजह से रूट पर चलने वाली मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों पर काफी लोड बढ़ गया हैं|