करोड़ों रूपए खर्च करने के बावजूद भी ईशा अंबानी ने शादी में पहनी अपनी मां की 35 साल पुरानी साड़ी
देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल के साथ 12 दिसंबर, बुधवार को सम्पन्न हुयी| ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी पूरे हिन्दू रीति-रिवाज से सम्पन्न हुयी| इतना ही नहीं ईशा और आनंद की विवाह के साक्षी हॉलीवुड-बॉलीवुड से लेकर देश-विदेश के राजनेता भी बने| बता दें कि ईशा की शादी बड़े ही शानदार तरीके से सम्पन्न हुयी हैं और यही वजह हैं कि लोग ईशा की शादी को इस साल की सबसे बड़ी शादी मान रहे हैं| हालांकि ईशा और आनंद के शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग लाइक, शेयर भी कर रहे हैं|
यह भी पढ़ें : ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्रॉपर्टी में है इतना अंतर, यहां जानें
दोनों की शादी में मज़ाक का सिलसिला भी जा रहा क्योंकि जब ईशा ने आनंद को वरमाला पहनाना चाहा तब आनंद के घर वालो ने उन्हें गोद में उठा लिया और आनंद को वरमाला पहनाने में ईशा को काफी मेहनत करनी पड़ी| दरअसल ईशा और आनंद की शादी मुकेश अंबानी के मुंबई में स्थित घर एंटीला में सम्पन्न हुयी थी| हालांकि ईशा की शादी की हर एक रस्म सबसे खास रही और इन रस्मों को पूरा करने के लिए बहुत खर्चे करने पड़े|
लेकिन इन सब में हट कर ईशा के कपड़ो की बात करते हैं क्योंकि आजकल लोग ईशा की शादी के लहंगे की बात कर रहे हैं| दरअसल ईशा ने अपने शादी में जो लहंगा पहना हैं और उसके साथ जो दुपट्टा लिया हैं, उसे 35 साल पुराना बताया जा रहा हैं| हालांकि इस दुपट्टे में ऐसी क्या खास बात हैं जो ईशा ने अपने शादी के खास मौके पर पहना, तो आज हम आपको बताते हैं ईशा के लहंगे के दुपट्टे के बारे में कि यह दुपट्टा ईशा के लिए क्यों खास हैं|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईशा ने अपने शादी के इस खास मौके पर जो दुपट्टा लिया हैं वो दुपट्टा नहीं हैं बल्कि उनकी माँ नीता अंबानी की साड़ी का एक हिस्सा हैं और वो 35 साल पुरानी हैं| दरअसल ईशा ने अपने जीवन के इस खास मौके पर माँ की साड़ी का हिस्सा पहन कर अपने माँ के प्रति अपने प्यार को जाहीर करना चाहती थी| इतना ही नहीं जब मुकेश अंबानी अपनी बेटी का कन्या दान कर रहे थे तो वो काफी भावुक भी नजर आ रहे थे|