अगर आप भी बनाना चाहते हैं खेती में करियर, तो यहां जानें कई सारे ऑप्शन
भारत एक कृषि प्रधान देश है। लेकिन विडंबना ये है कि कृषि इस देश में सबसे ज्यादा परेशान है। यहां किसान खुश नहीं है और यही वजह है कि कोई भी युवा किसान नहीं बनना चाहता। लेकिन सोचिए अगर किसान नहीं होंगे तो क्या होगा। हम क्या खाएँगे और कैसे खाएँगे। इसलिए जरूरी ये है कि कृषि छेत्र से जुड़े भविष्य के बारे में हम जाने ताकि युवा इस ओर भी रुझान दिखाय। तो आज हम खेती में जुड़े भविष्य के बारे में बता रहे हैं। हम उन कोर्स के बारे में बताएंगे जो आप कर सकते हैं।
एग्रीकल्चर सर्टिफिकेट कोर्स
10वीं या 12वीं के बाद आप एग्रीकल्चरल सर्टिफिकेट प्रोग्राम में भाग ले सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 1-2 साल के बीच की होती है।
सर्टिफिकेट इन एग्रीकल्चर साइंस
सर्टिफिकेट इन फ़ूड एंड बेवरीज सर्विस
सर्टिफिकेट इन बायो-फ़र्टिलाइज़र प्रोडक्शन
एग्रीकल्चर डिप्लोमा कोर्स
10 वीं या 12 वीं को पूरा करने के बाद डिप्लोमा किया जा सकता है। इस कोर्स की अवधि आम तौर पर 3 साल होती है। लेकिन, संस्थान और कोर्स प्रकार के आधार पर, यह 1-3 साल के बीच भी कहीं-कहीं हो सकती है।
डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर
डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एंड अलाइड प्रैक्टिस
डिप्लोमा इन फ़ूड प्रोसेसिंग
स्नातक कोर्स
बी.ई. या बीटेक कार्यक्रम इंजीनियरिंग डिग्री पाठ्यक्रम हैं। ये शैक्षणिक कार्यक्रम 4 साल लंबा हैं। इसके लिए 10 + 2 उत्तीर्ण (विज्ञान धारा) होना आवश्यक है।
बी.टेक इन एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग
बी.टेक इन एग्रीकल्चरल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
बी.टेक इन एग्रीकल्चर एंड डेरी टेक्नोलॉजी
बी.टेक इन एग्रीकल्चरल एंड फ़ूड इंजीनियरिंग
बीएससी बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी), यह कार्यक्रम 3 साल लंबा हैं। इसके लिए 10 + 2 उत्तीर्ण (विज्ञान धारा) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
बी.एससी इन एग्रीकल्चर
बी.एससी (Honors) इन एग्रीकल्चर
बी.एससी इन क्रॉप साइकोलॉजी
बी.एससी इन डेरी साइंस
बी.एससी इन फिशरीज साइंस
बी.एससी इन प्लांट साइंस
बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन), यह एक स्नातक स्तर के प्रबंधन कार्यक्रम है। इस कोर्स की अवधि 3 साल है। इस कोर्स को करने के लिए 10 + 2 होना आवश्यक है।
बीबीए इन एग्रीकल्चर मैनेजमेंट
परा-स्नातक कोर्स
मास्टर डिग्री, पीजी डिप्लोमा और पीजी प्रमाणपत्र कार्यक्रम पीजी (स्नातकोत्तर) स्तर के पाठ्यक्रम हैं। बैचलर डिग्री कोर्स पूरा करने वाले उम्मीदवार इन पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए पात्र हैं।
एम.एससी इन एग्रीकल्चर
एम.एससी इन बायोलॉजिकल साइंस
एम.एससी इन एग्रीकल्चर बॉटनी
डॉक्टरल कोर्स
पीएचडी एक शोध आधारित डॉक्टरेट कार्यक्रम है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने प्रासंगिक पीजी कोर्स पूरा कर लिया है, वे इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए पात्र हैं।
डॉक्टर ऑफ़ फिलोसॉफी इन एग्रीकल्चर
डॉक्टर ऑफ़ फिलोसॉफी इन एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलॉजी
डॉक्टर ऑफ़ फिलोसॉफी इन एग्रीकल्चरल एंटोमोलॉजी
ये कोर्स करने के बाद इसमे नौकरी की संभावना कुछ इस तरह है,
एग्रीकल्चर नौकरी
फसल विशेषज्ञ
उर्वरक बिक्री प्रतिनिधि
खाद्य सूक्ष्मजीवविज्ञानी
खाद्य शोधकर्ता
संयंत्र आनुवंशिकीविद्
मिट्टी सर्वेक्षक
फार्म प्रबंधक
एग्रीकल्चर इंजीनियर
कृषि शोधकर्ता