जानें, अपने किन गलतियों के कारण KKR नहीं बना पाई फाइनल में अपनी जगह?
रविवार को कोलकाता नाइट राइर्डस, मुंबई इंडियंस से हार कर आईपीएल से बाहर हो हैं| इस हार के बाद कोलकाता नाइट राइर्डस के सहायक कोच साइमन कैटिच ने बताया कि आखिर किन वजहों से टीम ने अंतिम चार में अपनी जगह नहीं बना पाई| हालांकि आईपीएल मैच में इस टीम ने अपनी अच्छी शुरुआत की थी और ऐसा माना जा रहा था कि यह टीम इस आईपीएल में कुछ अच्छा करके दिखाएगी| लेकिन कुछ गलतियों की वजह से यह टीम अंतिम चार में जगह नहीं बना पायी|
दरअसल सहायक कोच साइमन कैटिच ने बताया कि मैच के दौरान खिलाड़ियों के ऊपर काफी दबाव था और लगातार छह मैच हारने से पूरे खेल का रुख ही बदल गया| बता दें कि कोलकाता के प्वाइंट टेबल में 12 अंक हैं, लेकिन रन रेट के चलते वह अंतिम चार में क्वालीफाई नहीं कर पाया हैं| लेकिन यदि वह रविवार को हुये मैच में मुंबई इंडियंस को हरा देता तो वह अंतिम चार में अपनी जगह बना पाता|
इसके अलावा कोच कैटिच ने कहा कि रविवार को हुये मैच में सभी खिलाड़ी काफी दबाव में थे और लगातार हार मिलने के बाद टिम में आत्मविश्वास की कमी साफ झलक रही थी| इतना ही नहीं किसी भी टिम के जीत के लिए एकता सबसे महत्वपूर्ण होती हैं और इस बात के लिए मुझे अपने टिम पर बहुत गर्व हैं| इसके आगे उन्होने कहा कि कोलकाता एक सफल फ्रैंचाइजी है, जिसे सब ने अपनी मेहनत से बनाया है। हालांकि, कुछ ऐसी चीजें हैं जिन पर हमें काम करना पड़ेगा|
यह भी पढ़ें : आईपीएल के बेहद व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल कर विराट कोहली बर्थड़े पर वाइफ़ को दिखाई फिल्म, देखें विडियो
कोलकाता ने इस साल के आईपीएल का सफर पांचवे स्थान पर पहुँच कर समाप्त किया और अंतिम चार में जगह ना बना पाने पर अफसोस जताया और कहा कि हमने शानदार तरीके से शुरुआत की थी| लेकिन टूर्नामेंट के बीच में हम बुरी तरीके से फेल हो गए| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने कोलकाता को नौ विकेट से हरा दिया और अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई| दरअसल कोलकाता ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे, वहीं मुंबई ने मात्र 16.1 ओवर में ही 134 रन, नौ विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था|