Viral

मिल गई सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे क्यूट से बच्चे की नाराज टीचर, Interview में बताया ख़ास

Interview : अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक क्यूट से बच्चे और टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है। यह वीडियो एक क्लासरूम का है, जिसमें एक मैम अपनी क्लास में पढ़ने वाले एक क्यूट से बच्चे से इसलिए नाराज हो जाती हैं, क्योंकि वह बार-बार शरारत कर रहा था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो गया है कि क्या ही कहा जाए, जो भी इस वीडियो को देख रहा बस बच्चे की मासूमियत का कायल हो जा रहा। वहीं लोग बच्चे की टीचर का अंदाज भी काफी पसंद कर रहे. खैर वायरल होते इस वीडियो के बीच टीचर का भी पता चल गया है और उनका Interview वायरल हो रहा।

सोशल मीडिया पर वायरल टीचर का Interview

Interview of Vishakha Tripathi

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो में आप साफ़ देख सकते हैं की कैसे शैतानी करने के बाद बच्चा अपनी मैम को मनाने पहुंच जाता है और मैम से कहता है कि वह दोबारा शैतानी नहीं करेगा, लेकिन फिर शैतानी कर देता है। इस पर बच्चा अपनी मैम से माफी मांगता है और कहता है कि वह अब पक्का शैतानी नहीं करेगा। हालांकि मैम उसकी बात नहीं मान रही होती हैं और कहती हैं कि वह शैतानी करेगा ही करेगा। इस पर जब बच्चे को कुछ नहीं सूझता है और उसे लगता है कि मैम नाराजगी नहीं छोड़ेंगी तो वह जल्दी से उनकी गाल पर Kiss कर लेता है। बच्चे के मासूमियत भरे अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया है। एक बार फिर से देखिये वो वायरल विडियो और उससे भी मजे की बात इस वीडियो में नजर आ रही मैम का भी पता चल गया है, आगे जानेंगे कि कौन है ये टीचर…

Interview में टीचर ने बताया ख़ास

वारयल वीडियो में जो महिला टीचर दिखाई दे रही है उनका नाम विशाखा त्रिपाठी है, जो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली है। विशाखा, सेठ आंनद जैपुरिया स्कूल में पढ़ाती है और वे एलकेजी की क्लास टीचर है।

टीचर ने वीडियो को लेकर कहा कि काफी अच्छा लग रहा कि लोग वीडियो को देखकर इतना प्यार दे रहे है। उन्होंने बताया कि वीडियो में जो भी हुआ वो नेचुरल था, कोई भी चीज बनावटी नहीं थी। विशाखा ने आगे बताया कि एक स्टेूडेंटड के बीच एक दोस्त और एक मां का रिश्ता होना चाहिए, खासकर छोटे बच्चों के साथ।

टीचर ने बताया कि हमारे समय में टीचर थोड़ा सख्ती से पेश आते थे। लेकिन अब समय बदल गया है। उनका कहना आज के टाइम में बच्चों को मारपीट कर नहीं बल्कि प्यार से समझाने की जरुरत है।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें