Google Facts in Hindi | आप भी जानिए गूगल के बार में कुछ रोचक बातें
गूगल के बारे में तो लगभग दुनिया में सबसे ज्यादा लोग जानते है, आज तो इतना जरूरी हो गया है कि लोगो को किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो सबसे पहले गूगल की ही याद आती है। इसको प्रमुख रूप से सर्च इंजन के ही रूप में मन जाता है लेकिन इसकी कई सारी सर्विसेज है जो की हमारी लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गयी है। इन सर्विसेज में जीमेल, यूट्यूब गूगल मैप्स आदि आते है। गूगल की शुरुआत तो 4 सितंबर 1998 को हुई थी मगर Google हर वर्ष 27 सितंबर को अपना जन्मदिन मानता है और ऐसे में चूंकि आज इसका 21वां जन्मदिन है तो हम आपको गूगल के बारे में रोचक बाते बताएंगे जिसके बारे में शायद आपको नहीं पता होगा।
Interesting Facts about Google
1- गूगल के फाउंडर को शुरुआती दौर में एचटीएमएल की ज्यादा जानकारी नहीं थी। कुछ समय तक तो इस पर सबमिट बटन भी नहीं था।
2- गूगल की जो स्पेलिंग होती है वो गलती की वजह से ही लिखि जाती है अब तक स्पेलिंग लिखने में हुई मिस्टेक की वजह से अब तक गूगल को Google लिखा जाता है।
3- गूगल पर प्रति सेकंड 60,000 से ज्यादा सर्च किया जाता है।
4- गूगल ने प्रति सप्ताह 2010 के बाद एक कंपनी खरीदा है।
5- राजन सेठ जब गूगल में इंटरव्यू देने गए थे तभी उन्हें जी-मेल का आइडिया दिया था, वर्ष 2004 में एक अप्रैल को जी-मेल की शुरुआत हुई थी।
6- गूगल के ऑफिस में 200 बकरियों को नौकरी के तौर पर रखा गया है। ये बकरिया वहाँ लॉन में घास की सफाई के लिए रखी गई है। इससे घास की ट्रिमिंग भी हो जाती है और बकरियों का पेट भी भर जाता है।
7- गूगल की 90 % से भी ज्यादा इनकम विज्ञापन के द्वारा हो जाता है।
8- सबसे पहले गूगल का नाम बैकरब था इसको बाद में चेंज कर गूगल रख दिया गया।
9- गूगल कंपनी में नौकरी करने के लिए प्रति सप्ताह लगभग 25,000 लोग आवेदन करते है।
10- गूगल वर्ल्ड की सबसे बड़ी वेबसाइट है।