वाराणसी : नेतागिरी पर कानून भारी, “विधायक” लिखी सफारी का काट दिया चालान
पिछले महीने यातायात के नए नियम लागू हुये हैं, इन नियमों को कुछ राज्यों में ऐसे ही लागू कर दिया गया हैं तो वहीं कुछ राज्यों में इसमें कुछ सुधार करके लागू किया गया हैं| बता दें कि जब से यातायात के नए नियम लागू हुये हैं तब से देश के कई हिस्सों में इसका विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा हैं| फिलहाल सरकार ने कहा हैं कि यह नया नियम नागरिकों को सुरक्षा को देखते हुये बनाया गया हैं क्योंकि हर दिन ना जाने कितनों लोगों की जान सड़क हादसों में हो जाती हैं, इसका मुख्य कारण यातायात के नियमों का सही से पालन नहीं करना होता हैं| ऐसे ही यातायात के नियमों को लेकर वाराणसी जिले की पुलिस भी काफी सख्त नजर आयी, इसकी एक झलक बीतें दिनों देखने को मिली जिसकी काफी चर्चा भी हो रही|
वाराणसी मे यातायात नियम हुए सख्त
दरअसल बुधवार की देर शाम को भेलूपुर क्षेत्र से विधायक लिखी और विधानसभा का पास लगाए एक सफारी भेलूपुर क्षेत्र से गुजर रही थी। इतना ही नहीं सफारी के शीशे पर काली फिल्म भी लगी हुयी थी, जैसे ही एक इंस्पेक्टर की नजर इस गाड़ी पर पड़ी तो उन्होने सफारी को रुकवाया, ऐसे में चालक की सीट बैठे एक व्यक्ति ने विधायक, एमएलसी की सफारी बता कर पुलिस को धौंस देने की कोशिश की, इतना ही नहीं उसने पुलिस से कहा कि मैं आपकी उनसे बात करा रहा हूँ|
इस सफारी को इंस्पेक्टर भेलूपुर राजीव रंजन उपाध्याय ने रुकवाया था, इतना ही नहीं उन्होने उस व्यक्ति की एक भी बात नहीं सुनी बल्कि सफारी के शीशे पर काली फिल्म लगे होने के आरोप में चालान काट कर, ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति को पकड़ा दिया| इसके साथ ही इंस्पेक्टर ने बताया कि जब सफारी के रजिस्ट्रेशन नंबर को चेक किया गया तो पता चला कि वह किसी अजीत कुमार के नाम से आरटीओ में रजिस्टर्ड है और इस सफारी का पहले भी कई बार चालान कट चुका हैं|
कानून सबसे उपर
इस घटना के बाद से पता चलता हैं कि अब पुलिस को भी किसी विधायक या बड़े नेता का डर नहीं हैं यानि कि जो भी व्यक्ति चाहे हो वो आम नागरिक हो या खास, यातायात के नियमों को तोड़ेगा या फिर उसका उल्लघन करेगा तो उसको उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा| इतना ही नहीं आजकल आम नागरिक जागरूक हो चुके हैं, दरअसल हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुये हैं| जिसमें कुछ लोगों को यातायात के नियमों का उल्लघन करते हुये दिखाया गया हैं, साथ में यह दिखाया गया हैं कि कैसे एक आम नागरिक इन नियमों के प्रति सजग हो गया हैं|
सीएम योगी की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी है इस IPS के ऊपर, जानें कैसी है उनकी पर्सनल लाइफ स्टाइल