अब भारतीय रेल में भी दिखेंगी ‘एयर होस्टेस’, मिलेगी फ्लाइट जैसी सुविधाएं
भारत का हर नागरिक कभी ना कभी रेल से यात्रा करता ही हैं| लेकिन रेल में वो सुविधा नहीं दी जाती जो हवाई जहाज में सफर करते समय दी जाती हैं| ऐसे में भारत का हर नागरिक चाहता हैं कि वो अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार हवाई जहाज की यात्रा जरुर करे ताकि वो भी सभी सुविधाओं का आनंद उठा सके, लेकिन यदि आपकी ये ख्वाइश रेल यात्रा के दौरान ही पूरी कर दी जाए तो फिर हवाई जहाज की यात्रा करने की कोई जरूरत ही नहीं पड़ेगी|
दरअसल अब भारतीय रेल अपने यात्रियों को हवाई जहाज जैसी सुविधा देने की सोच रहा हैं| ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि अब भारतीय रेल अपने यात्रियों को ऐसी कौन सी सुविधा देने वाली हैं, जिसकी तुलना हवाई जहाज यात्रा की सुविधा से की जा रही हैं| बता दें कि भारतीय रेल अपनी नई तर्ज पर हवाई जहाज जैसी सुविधा वंदे भारत ट्रेन में दिये जाने की बात कहीं हैं| अब वंदे भारत ट्रेन में एयर होस्टेस और फ्लाइट स्टीवर्ड्स रखे जाएंगे और इसका ट्रायल प्रोजेक्ट पहले से शुरू किया जा चुका हैं|
एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन को इस पायलट प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी गई है और इस सर्विस की शुरुआत दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में की जा रही हैं| इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने वंदे भारत ट्रेन में 6 महीने के लिए 34 ट्रेंड एयर होस्टेस और फ्लाइट स्टीवर्ड्स को नौकरी पर रखा है और यदि यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो इसके बाद रेलवे की ओर से दूसरी ट्रेनों में भी इस सुविधा की शुरुआत की जाएगी|
आईआरसीटीसी के एक प्रवक्ता के मुताबिक यह कोशिश रेल यात्रा को सुगम बनाने के लिए की जा रही हैं ताकि यात्रियों को सफर के दौरान बेहतर सुविधा मिल सके| आमतौर पर ट्रेन में यात्रियों को सीट तक खाना पहुंचाने वाले को लाइसेंस्ड कैटरर्स को 8,000 से 10,000 रुपये महीने देना पड़ता हैं| लेकिन वंदे भारत ट्रेन के लिए जो 35 एयर होस्टेस और फ्लाइट स्टीवर्ड्स रखे गए हैं, उन्हें 25,000 रुपये महीने दिये जाने की पेशकश की गयी हैं| हालांकि वंदे भारत ट्रेन का किराया अन्य ट्रेनों के मुक़ाबले ज्यादा हैं|
सरकार करने जा रही भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए कर्मचारियों की भर्ती, जानें प्रकिया
खुशखबरी : वंदे भारत ट्रेन के किराए में हुई भारी कटौती, जानें कितना है नया किराया