देशभर के डाकघरों में शुरु होगी ‘India Post payment Bank’ की सुविधा : पीएम मोदी
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल इंडिया के अभियान काफी बड़ी सफलता हासिल करने का दावा किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमारे पीएम मोदी ने बीते शनिवार को कहा कि India Post payment Bank के तहत भारत के पच्चीस हजार डाकघरों के जरिए देश में रह रहे लोगों के घरों तक बैंकिंग सुविधा काफी सफलतापूर्ण पहुंच रही है और उन्होंने ये भी कहा कि आगे आने वाले समय में देश में जितने भी डाकघर हैं उन सब में ये सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
संसदीय क्षेत्र के लिए
उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक जगह बड़ालालपुर के पंडित दिन दयाल उपाध्याय हस्तकला जन समूह में बहुत सारे विकास कि परियोजनाओंं के लोकार्पण और उनके शिलान्यास करने के बाद करीब दो हजार बुनकरों तथा हस्तशिल्पियों और इसके अतिरिक्त छोटे कारोबारियों को संबोधित कर कहा कि “इंडिया पोस्ट पेमेंट व्यापार” तथा उद्योग को बढ़ाने में काफी अच्छा साबित हो रहा है।
India Post payment Bank के तहत लोगों के घरों तक पहुंगी बैंकिंग सुविधा
लोगों को पहले बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिससे उनको अपने काम के बीच समय निकालना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा उन्हें बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब बैंक उनके घर आएगा तो इस तरह लोगों का जीवन काफी सरल हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि हमारे देश के एक हजार पच्चीस हजार ग्राम पंचायत तक ये ब्रॉड बैंड की सुविधा पहुंच चुकी है तथा उत्तर प्रदेश के उनतीस हजार पंचायतों में इसका लाभ मिलना भी सफलता पूर्वक शुरू हो चुका है।
यह भी पढ़ें : Post Office की इस शानदार स्कीम के आगे फीकी हैं सारी योजनाएँ, पैसे हो जाएंगे डबल
ऐसे में इंटरनेट सेवा का भी काफी तेज़ी से विस्तार हो रहा है तथा इसके जरिए देश के तमाम लोग जन्म प्रमाण पत्र से ले कर के जीवन प्रमाण पत्र तथा और भी छोटे से ले कर बड़े बड़े कामों को भी मोबाइल के जरिए कर रहे हैं तथा इसके अतिरिक्त मोबाइल से ही लोग बैंक या किसी भी संस्थान से भी जुड़े होते हैं।