स्वच्छता और खूबसूरती में भारत के इन 9 रेलवे स्टेशन का जवाब नहीं
भारत में आपको संस्कृति, सभ्यता और संस्कार का समावेश देखने को मिलता है और यहां हर तरह की परंपरायें देखने मिलती हैं जिसके चलते लोग दूर दूर से भारत में घूमने के लिए आतें हैं और यहां की सुंदरता की सराहना करते हैं। भारत में पर्यटन स्थल तो हैं ही खूबसूरत लेकिन अब भारत ने यह सुंदरता अपने रेलवे स्टेशन पर भी बरकरा रखी है। भारत में चल रहे स्वछता अभियान का असर यहां साफ दिखाई दे रहा है। स्वछता के मामले में अब भारतीय रेलवे ने अब तक खूब तरक्की कर ली है। आज आपको हम भारत के स्वस्छ और खूबसूरत रेलवे स्टेशन के बारे में बताते हैं जो पहले के मुकाबले अब और भी व्यवस्थित दिखाई देते हैं।
1.छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई
भारत के स्वस्छ और खूबसूरत रेलवे स्टेशन में सबसे पहले आता है मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन जो अब पहले से साफ-सुथरा और सुन्दर हो गया है। छत्रपति शिवाजी टर्मिनस भारत की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई का एक ऐतिहासिक रेलवे-स्टेशन है। मुंबई के यह मशहूर स्टेशन को विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से भी लोग जानते हैं। यह भारत के व्यस्ततम स्टेशनों में से एक है जिसका नाम 1996 में बदलकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रख दिया गया था। छत्रपति शिवाजी टर्मिनस की स्वछता के कारण इसकी दुनिया के बेस्ट स्टेशन्स में गिनती होती है।
2.पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली
खूबसूरत रेलवे स्टेशन की इस कड़ी में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल है। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन भी अपने ढांचे और स्वछता के चलते देश के महत्वपूर्ण स्टेशन में गिना जाता है। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन दिल्ली के बड़े और पुराने स्टेशनों में से एक है जो कश्मीरी गेट के पास बना हुआ है। बता दें कि ब्रिटिश हुक्मारानों ने इसे बनवाया था। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन भी देश के व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक है।
3. विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन, आंध्र प्रदेश
भारत में आंध्र प्रदेश का विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पहले से कई गुना साफ और सुन्दर हो गया है। 1888 में विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन का निर्माण हुआ था। बता दें कि आंध्र प्रदेश का विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन लगभग 1.40 लाख यात्रियों को सेवा देता है, 180 से अधिक एक्सप्रेस और प्रतिदिन 150 मालगाड़ियाँ यहां से गुजरती हैं। आंध्र प्रदेश का विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन साउथ का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन भी कहा जाता है।
4. हावड़ा रेलवे स्टेशन, पश्चिम बंगाल
हावड़ा रेलवे स्टेशन पहले के मुकाबले ज्यादा साफ-सुथरे और व्यवस्थित दिखाई देता हैं जिसके चलते इसकी गिनती भारत के खूबसूरत रेलवे स्टेशन में होती है। भारत का यह सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है जो हुगली नदी के दाहिने किनारे पर स्थित है। हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन हावड़ा एवं कोलकाता शहर का रेलवे स्टेशन है जिसका निर्माण 1854 में किया गया था। बता दें कि हावड़ा रेलवे स्टेशन के 23 प्लेटफार्म है।
5. चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ
भारत के चारबाग रेलवे स्टेशन की खूबसूरती देखते ही बनती है। लखनऊ के इस खूबसूरत स्टेशन को चारबाग में स्थित होने के कारण इसे चारबाग स्टेशन भी कहते हैं। चारबाग रेलवे स्टेशन 1914 में बना था और इसके स्थापत्य में राजस्थानी भवन निर्माण शैली की झलक देखी जा सकती है।
6. कानपुर सेंट्रल, कानपुर
कानपुर का स्टेशन भी भारत के खूबसूरत और स्वच्छ स्टेशन में से एक है। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन में से एक कानपुर सेंट्रल स्टेशन है। बता दें कि एक ट्रेन से शुरुआत करने वाले स्टेशन पर आज हर रोज 314 ट्रेनें ठहरती हैं।
7. दूधसागर रेलवे स्टेशन,गोवा
दूधसागर रेलवे स्टेशन का नाम भी इस कड़ी में शामिल है जिसकी व्यवस्था आज पहले से काफी सुधर गयी हैं और यह भारत के खूबसूरत रेलवे स्टेशन में आ गया है। इस रेलवे स्टेशन पर आप प्राकृतिक सुंदरता का लुफ्त भी उठा सकते हैं।
8. कटक रेलवे स्टेशन, ओडि़शा
ओडि़शा का कटक रेलवे स्टेशन भी खूबसूरती में पीछे नहीं हैं। कटक रेलवे स्टेशन अपनी अनोखी वास्तुकला के लिए जाना जाता है। बता दें कि कटक स्टेशन 1899 में भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ा है।
9. मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन, वाराणसी
इसके अलावा अगर बात की जाए स्वच्छ और सुंदर रेलवे स्टेशन की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र का मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन भी इस लिस्ट में शामिल है। हालांकि पहले यह स्टेशन वीरान हुआ करता था मगर पिछले कुछ वर्षों से इसकी काया ही पलट चुकी है और ये पूरे वाराणसी शहर का सबसे स्मार्ट स्टेशन बन चुका है जहां अब कई मुख्य ट्रेन आती हैं।