अमित शाह ने राज्यसभा के अपने पहले भाषण में ही कांग्रेस पर बोला हमला, ‘पकौड़े’ पर भी दिया करारा जवाब
बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में अपने पहले भाषण में मोदी सरकार पर कांग्रेस के द्वारा उठाये गये सवालों पर करारा जवाब दिया। अमित शाह ने यूपीए सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान देश में भ्रष्टाचार और घोटाले इतने बढ़ गये थे कि लोग इस देश को कहते थे कि यह पॉलिसी परैलिसिस का शिकार हो गया है।
इतना ही नही अपने भाषण में शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी के पकौड़ा वाले बयान का भी बचाव करते हुए दिखाई दिए। मोदी जी के इस बयान पर जहाँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पकौड़ा बेचने की तुलना भिखारी से किया था। वहीँ शाह ने कांग्रेस पर इस टिप्पड़ी को लेकर निशाना साधाते कहा कि करोड़ों युवा जो छोटे-छोटे स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, पकौड़ा बना रहे हैं, उसकी तुलना आप भिखारी के साथ करेंगे। यह किस प्रकार की मानसिकता है। पकौड़ा बनाना कोई शर्म की बात नहीं है, इसकी भिखारी के साथ तुलना करना काफी शर्मनाक बात है। शाह के इस भाषण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी सदन में मौजूद थे।
यह भी पढ़े :- आइए मिलते हैं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की खुबसूरत पत्नी से, पति से भी ज्यादा कमाती हैं ये
इसके साथ ही शाह ने राहुल गाँधी के द्वारा जीएसटी को दिया नाम ‘गब्बर सिंह टैक्स’ को लेकर कांग्रेस को पर निशाना साधते हुए शाह कहा कि जीएसटी के लिए गब्बर सिंह टैक्स का इस्तेमाल किया गया। कौन है गब्बर सिंह? गब्बर सिंह शोले फिल्म में डकैत था। क्या यह डकैती है? कानून के द्वारा बना हुआ टैक्स वसूल करना डकैती है? कितनी समझ रखते हैं लोग? जीएसटी जाता कहा कहां है? यह वन रैंक, वन पेंशन देने के लिए जवान के खाते में जाता है, शहीद की विधवा पत्नी के बैंक अकाउंट में जाता है और गरीबों को घर देने के लिए जाता है। सभी लोगों को कर देने के लिए उकसाना यह अच्छी बात नहीं है?