सामने आई IIFA 2018 की नॉमिनेशन लिस्ट, जानिए कौन किसे दे रहा है टक्कर
इन दिनों पूरे बॉलीवुड में सिर्फ एक ही चर्चा चल रही है और वो है IIFA Awards 2018 की जहां नॉमिनेशन लिस्ट जारी हो चुकी है। जानकारी के लिए बता दें की इस वर्ष 19वां अंतरराष्ट्रीय इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन बैंकॉक के सियाम निरामित थिएटर में 22 से शुरू हो गया है। तो चलिये जानते है इस साल की IIFA 2018 नॉमिनेशन की लिस्ट में कौन किसे टक्कर दे रहा है।
कुछ भी बताने से पहले आपको ये बता दें की इस वर्ष आईफा को करण जौहर होस्ट कर रहे है जबकि रेखा पहली बार इस अवॉर्ड फंक्शन में परफॉर्म करेंगी।
खैर बता दें की इस वर्ष बेस्ट डायरेक्टर की लिस्ट में ये लोग सबसे आगे चल रहे हैं :
अमित मसूरकर
अनुराग बासु
अश्विनी अय्यर तिवारी
साकेत चौधरी
सुरेश त्रिवेणी
अब देखना ये होगा कि इन सभी लोगों में अवार्ड ले जाने में कौन बाज़ी मारता है।
यह भी पढ़ें : हर हफ्ते प्रेग्नेंट हो जाती थी बॉलीवुड की ये जानी मानी अभिनेत्री, कहा-मेरी मजबूरी ही ऐसी थी
बात करें बेस्ट परफॉर्मेंस लीडिंग रोल की तो इस लिस्ट में ये लोग कड़ी टक्कर में हैं :
इरफान खान (हिंदी मीडियम)
रणबीर कपूर (जग्गा जासूस)
आदिल हुसैन (मुक्ति भवन)
राजकुमार राव (न्यूटन)
अक्षय कुमार (टॉयलेट एक प्रेम कथा)
बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (फीमेल) के लिए इस वर्ष इंका नोमिनेशन हुआ है :
जायरा वसीम (सीक्रेट सुपरस्टार)
आलिया भट्ट (बद्रीनाथ की दुल्हनिया)
दिवंगत श्रीदेवी (मॉम)
भूमि पेडनेकर (शुभ मंगल सावधान)
विद्या बालन (तुम्हारी सुलू)
इसके अलावा बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) इनके बीच काफी कड़ी टक्कर दिख रही है :
नवाजुद्दीन सिद्दिकी (मॉम)
पंकज त्रिपाठी (न्यूटन)
राजकुमार राव (बरेली की बर्फी)
दीपक डोबरियाल (हिंदी मीडियम)
विजय मौर्य (तुम्हारी सुलू)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फीमेल) के लिए इन अभिनेत्रियों के नाम है :
तब्बू (गोलमाल एगेन)
सीमा पाहवा (बरेली की बर्फी)
मेहर विज (सीक्रेट सुपरस्टार)
सीमा पाहवा (शुभ मंगल सावधान)
नेहा धूपिया (तुम्हारी सुलू)
बात करें बेस्ट फिल्म कैटेगरी की तो देखना है यहाँ कौन बाज़ी मारता है :
न्यूटन
टॉयलेट एक प्रेम कथा
बरेली की बर्फी
हिंदी मीडियम
तुम्हारी सुलू
आखिर में बता करें आईफा का”स्टाइल आइकॉन ऑफ द ईयर”की तो इस रेस में ये लोग शामिल हैं :
शाहिद कपूर
जैकलीन फर्नांडिज
श्रद्धा कपूर
कार्तिक आर्यन
कृति सेनन
दिशा पाटनी