कर्ज से परेशान हैं तो आज परिवर्तिनी एकादशी पर कर लें यह उपाय, दूर हो जाएगा सब दुख
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी कहते हैं, इसे जलझूलनी जयंती के नाम से भी जाना जाता है और आज भाद्रपद मास की एकादशी है। आज के दिन भगवान विष्णु के वामन स्वरूप की पूजा-आराधना की जाती है| इसके साथ ही आज भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने से तीनों लोकों में यश और वैभव की प्राप्ति होती है। आज के दिन परिवर्तिनी एकादशी का व्रत व उपवास करने से मनुष्य को मृत्यु के बाद बैकुंठ की प्राप्ति होती है। इसलिए हर व्यक्ति को बैकुंठ प्राप्ति के लिए परिवर्तिनी एकादशी का व्रत करना चाहिए|
बता दें कि परिवर्तिनी एकादशी पर दान-पुण्य करने का खास महत्व है, इसके साथ ही आज के दिन गरीबों को वस्त्र, धन, फल और मिठाई का दान करने से मनुष्य को अपने पापों से मुक्ति मिलती है और इसके साथ ही आज के दिन व्रत करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। दरअसल एकादशी के व्रत में नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। आज के दिन कुछ खास उपाय करने से व्यक्ति को कई परेशानियों से मुक्ति मिलती है।
इसलिए आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे आप कर्ज से मुक्ति पाने के लिए कर सकते हैं क्योंकि हर व्यक्ति अपने जीवन में कभी ना कभी कर्ज लेता हैं लेकिन किसी कारणवश वह कर्ज को नहीं चुका पाता हैं और बहुत परेशान रहता हैं| ऐसे में आप इन उपायों को करके कर्ज की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं| हालांकि इन उपायो को करने के लिए आपके मन में भगवान के प्रति पूरी श्रद्धा होनी चाहिए क्योंकि बिना श्रद्धा के कोई भी उपाय पूरे नहीं होते हैं| इसलिए मन में यह भाव जरूर रखे कि जो भी उपाय आप कर रहे हैं वो जरूर सफल होंगे|
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए परिवर्तिनी एकादशी पर करें ये खास उपाय
(1) यदि घर में पैसों की कमी चल रही है तो परिवर्तिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को केसर के दूध का अभिषेक करे, इस उपाय को करने से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं रहती हैं।
(2) यदि आप कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आज के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और शाम के समय दीपक जलाएं क्योंकि पीपल में भगवान विष्णु का निवास होता है और ऐसा करने से जल्द ही कर्ज मुक्ति मिल जाती हैं|
ऋषि पंचमी 2019: बेहद ही खास है ये व्रत, मासिक धर्म से जुड़ी है इसकी कथा
20 सितंबर गुरुवार के दिन है महाएकादशी, एक मुट्ठी राई से मिलेगा राजयोग