ऐसी क्या समस्या हो गई कि ICC ने धोनी के ग्लव्स से बलिदान बैच हटाने को कह दिया
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत हो चुकी हैं, ऐसे में भारतीय क्रिकेट टिम का मैच साउथ अफ्रीका के क्रिकेट टिम के साथ हुआ| जिसमे भारतीय खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका की टिम को बड़ी आसानी से हरा दिया| इस मैच के बाद रोहित शर्मा और चहल जहां एक ओर सुर्खियों में बने हैं वहीं दूसरी ओर भारतीय टिम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी सुर्खियों में आ गए हैं| दरअसल धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं और वो इस तस्वीर में अपना ग्लव्स उतार रहे हैं|
बता दें कि धोनी के इस ग्लव्स पर पैरा स्पेशल फोर्सेज का सिंबल ‘रेजिमेंटल डैगर’ बना हुआ हैं| ऐसे में जब धोनी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुयी तो सभी ने धोनी के देश और आर्मी के प्रति यह प्रेम देखकर बहुत तारीफ की, लेकिन आईसीसी को धोनी का ऐसा करना बिल्कुल पसंद नहीं आया| दरअसल बोर्ड ऑफ़ बोर्ड्स का कहना हैं कि किसी भी चीज का स्पेशल सिंबल पहनकर मैच में उतरना क्रिकेट के नियमो के खिलाफ हैं|
ऐसे में आईसीसी ने बीसीसीआई से इस बात की गुजारिश की हैं कि वह धोनी के दस्ताने से इस निशान को हटवा दे| हालांकि धोनी ने मैच में ऐसा पहली बार किया हैं, जिसकी वजह से उन्हें किसी प्रकार की कोई सजा नहीं दी जाएगी| लेकिन उन्हें इस बात को जरूर मानना पड़ेगा कि वो ऐसा आगे कभी भी नहीं करेंगे| बता दे कि धोनी ने ‘बलिदान’ बैच के ग्लव्स शौक के तौर पर नहीं पहने थे बल्कि उन्हें इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद रैंक प्रदान किया गया हैं और इसके लिए उन्होने 2015 में ब्रिगेड के तहत ट्रेनिंग भी ले चुके हैं|
यह भी पढ़ें : धोनी ने एक बार फिर दिखाई दरियादिली, स्टेडियम के बाहर चाय बेच रहे अपने पुराने दोस्त के लिए किया ये काम
इतना ही नहीं ऐसा पहली बार नहीं हैं, जब धोनी ने अपने इस्तेमाल की जाने वाली चीजों पर बलिदान के सिंबल का इस्तेमाल किए हुये| यह बात जरूर हैं कि धोनी ने आईसीसी वर्ल्ड कप में यह निशान पहली बार इस्तेमाल किया हैं| बात करे धोनी के नेचर की तो बहुत ही शांत स्वभाव के हैं और क्रिकेट के मैदान में बड़े ही शांत नजर आ आते हैं| उनकी गिनती एक सफल कप्तान के रूप में की जाती हैं और धोनी के कप्तानी में ही भारतीय टिम ने वर्ल्ड कप जीता था|