एक ही घर के चारों भाई बहन है आईएएस और आईपीएस, बेहद दिलचस्प है इनकी सफलता की कहानी
हर कोई आईएएस और आईपीएस बनना चाहता हैं और उसके लिए वो कड़ी मेहनत करता हैं ताकि वो अपना सपना पूरा कर सके| लेकिन आज हम आपको एक ऐसे परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं जहां चारों भाई-बहन आईएएस और आईपीएस हैं| हालांकि दो बहन और एक भाई एक ही साल में इस परीक्षा को पास कर लिया| ऐसे में आज हम आपको इन चारों भाई-बहन के आईएएस और आईपीएस बनने के पीछे की कहानी बताने जा रहे हैं जो बहुत दिलचस्प और इंसपायर करने वाली हैं|
इन चारों भाई-बहनों में बड़े भाई योगेश मिश्रा साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नोयडा में कार्यरत थे और उनकी दो बहने दिल्ली में रह कर आईएएस की तैयारी कर रही थी| हालांकि दोनों पहले प्रयास में सफल नहीं हो पायी थी| इतना ही नहीं रिजल्ट रक्षाबंधन के एक दिन पहले आया था और जब रक्षाबंधन के दिन बड़े भाई योगेश अपने बहनों से राखी बंधवाने के लिए गए तो दोनों बहनों का चेहरा उतरा हुआ था और अपनी बहनो की ये हालत देखकर वो अंदर से बहुत हिल गए| इसके बाद उन्होने अपने बहनों का हौसला बढ़ाया और फिर से कोशिश करने को कहा|
बहनों की ये हालत देखकर उन्होने काफी सोच-विचार किया और बाद में फैसला लिया कि पहले वो खुद आईएएस बनेंगे, उसके बाद अपने भाई-बहनों का मार्गदर्शन करेंगे| इसके बाद उन्होने इसकी तैयारी शुरू कर दी और वो पहले ही प्रयास में आईएएस की परीक्षा पास कर ली और वर्तमान में वो कोलकाता में राष्ट्रीय तोप एवं गोला निर्माण में प्रशासनिक अधिकारी हैं। बड़े भाई के सफल होने के बाद उनकी दूसरे नंबर की बहन क्षमा ने भी आईपीएस परीक्षा निकाल ली और वो वर्तमान में कर्नाटक में तैनात हैं। इसके बाद उनकी तीसरी बहन माधवी मिश्रा झारखंड कैडर की आईएएस है और वर्तमान में केंद्र के विशेष प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में तैनात है।
यह भी पढ़ें : पहली बार किसी आईएएस ने लिया था विदेश से ऑनलाइन चार्ज, जानें इनके बारे में और बातें
बड़े भाई और बहनों को सफल होता देख छोटे भाई लोकेश मिश्रा ने भी आईएएस बनने का फैसला लिया और फिर क्या वो भी अपने भाई-बहनों की तरह आईएएस बना गए, वर्तमान में वो बिहार के चंपारण जिले में ट्रेनिंग ले रहे हैं। बता दें कि इन चारों भाई-बहन के लिए आईएएस और आईपीएस बनने तक का सफर इतना आसान नहीं था, वो मात्र दो कमरों के मकान में रहते थे और जब कोई मेहमान आ जाता था तो सभी को पढ़ाई में खलल पढ़ती थी| इन चारों भाई-बहन की शिक्षा उनके पैतृक गाँव लालगंज में हुयी थी| बड़े भाई योगेश ने बीटेक, दूसरी बहन ने एमए, तीसरी बहन रिसर्च करते हुये आईएएस की परीक्षा पास की थी| इसके बाद छोटा भाई लोकेश ने केमिकल इंजीनियरिंग किया था|