JioMart : Whatsapp से कैसे करें खरीदारी, किन शहरों में शुरू हुई सुविधा, यहाँ पढ़ें
Facebook और Jio की डील के बाद अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी नई सेवा JioMart शुरू कर दी है। जियोमार्ट रिलायंस रिटेल का एक ई-कॉमर्स वेंचर है। जियो प्लेटफॉर्म के साथ फेसबुक के समझौते के तहत जियोमार्ट ने फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप के जरिए अपनी सेवाएं देने की शुरुआत कर दी है। इसका मतलब ये है कि अब आप अपने पसंदीदा व्हात्सप्प से ही ऑनलाइन सामान की खरीदारी कर सकेंगे। हालाँकि फिलहाल अभी Jiomart पर ग्रोसरी आइटम की खरीदारी उपलब्ध है।
How to order from JioMart
बता दें कि JioMart से ऑर्डर करने के लिए कीस भी व्यक्ति क अपने फ़ोन में अलग से कोई ऐप्लिकेशन नहीं डाउनलोड करना होगा और ना ही कोई अन्य वेबसाइट है। जियोमार्ट से ग्रोसरी ऑर्डर करने के लिए इन आसन प्रक्रियों को करना होगा जो यहाँ पर बताये गए हैं।
1) सबसे पहले अपने फोन में +91 88500 08000 नंबर को सेव कर लीजिये।
2) इसके बाद WhatsApp ओपन करें और इस कॉन्टैक्ट नंबर को भी ओपन करें।
3) इसके बाद इस नंबर पर Hi लिखकर एक मैसेज भेज दें।
यह भी पढ़ें : Jio GigaFiber से मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ, रजिस्ट्रेशन के लिए करना होगा ये काम
जैसे ही आप मैसेज सेंड करते हैं सामने से आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपको ग्रोसरी ऑर्डर करने के लिए एक लिंक दिया जाएगा। जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने अलग से एक नया पेज़ खुल जायेगा, जहाँ पर आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि डिटेल्स भरना होगा। यह इसलिए क्योंकि आपने ग्रोसरी को आपके नाम से आपके पते पर भेजा जायेगा, यह प्रक्रिया ठीक उसी तरह से जैसा हम आज तक Flipkart या Amazon पर कोई सामान खरीदते वक़्त करते थे। सारी जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे दिख रहे Proceed बटन पर क्लिक करें। आप जो भी समान खरीदना चाहते हैं उन्हें सिलेक्ट करें और अपना ऑर्डर प्लेस करें।
इन शहरों में मिलेगी सुविधा
जियोमार्ट ने फिलहाल मुबई के पास तीन जगहों नवी मुंबई, कल्याण और ठाणे में अपनी सेवाओं की शुरुआत कर दी है। हर दिन 5 बजे तक आए ऑर्डर आपके पास के जियोमार्ट किराना स्टोर पर अगले 48 घंटे में पिक अप के लिए उपलब्ध होंगे।