घर पर इस तरह करें पार्लर जैसा पेडीक्योर वो भी मात्र 10 रूपए
हम सभी लोग अपने चेहरे और बालों को लेकर कितना चिंता करते हैं कि हमारे बाल टूट रहे हैं, हमारे फेश पर दाग-धब्बे हैं और इनसे छुटकारा पाने के लिए ना जाने कौन-कौन से ऑयल और क्रीम का इस्तेमाल करते हैं| लेकिन कोई अपने पैरों पर खास ध्यान नहीं देता हैं, जिसके कारण हमारे पैर गंदे और काले हो जाते हैं, इतना ही नहीं कई बार पैरों से बदबू भी आने लगता हैं| ऐसे में आज हम आपको अपने पैरों पर जमी मैल, कालापन, गंदगी और बदबू मिटाने के उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे करके आप अपने पैरों को भी गोरा और सुंदर बना सकती हैं| दरअसल आज हम जो घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं, उसके सभी सामान आपके घर में ही उपलब्ध हैं और इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी|
घर पर इस तरह से करे पेडीक्योर
(1) पेडीक्योर करने के लिए सबसे पहले अपने नेलपेंट को साफ कर ले|
(2) नेलपेंट साफ करने के बाद एक टब में ठंडा पानी और गरम पानी ले और इसे मिला ले, अब इसके अंदर एक नींबू का रस निचोड़ कर डाल दे, नींबू का फेंके नहीं बल्कि टब में ही डाल दे| अब गरम पानी के अंदर नमक और कोई भी थोड़ा सा शैंपू डालकर मिला ले| अब इसके अंदर अपने पैरों को 10 मिनट तक रखे और फिर नींबू और ब्रश की सहायता से अपने पैरों को रगड़े, अब अपने पैरों को टब से बाहर निकाल ले और एक तौलिये से पोछ ले|
(3) पेडीक्योर के दो स्टेप करने के बाद आप तीसरे स्टेप में स्क्रब करना होगा, इसके लिए एक बाउल में चावल का आटा, मसूर दाल का पावडर, आलू का जूस, एलोवेरा जूस डालकर अच्छे से मिला ले| अब इस पेस्ट को अपने पैरों पर लगा कर स्क्रब करे, स्क्रब करने के बाद साफ पानी से अपने पैरों को धो ले|
(4) स्क्रब करने के बाद अपने पैरों में एक लेप लगाना हैं, इसके लिए एक बाउल में बेसन, हल्दी पावडर, गुलाबजल डालकर मिला ले| अब अपने पैरों में इसे लगाकर सूखने दे, जब लेप सुख जाए तो इसे साफ पानी से धो ले और एक तौलिये से पोछ ले| अब आपका पैर देखने में एकदम साफ लगेगा|
यह भी पढ़ें : बासी रोटी से आप भी अपने चेहरे को बना सकते हैं गोरा व चमकदार, बस अपनाएं ये नुस्खा