जानें आखिर यूट्यूब पर कैसे खरीदे जाते हैं वीडियो के व्यूज़
हाल ही में बादशाह का एक नया म्यूजिक वीडियो ‘पागल’ रिलीज हुआ और इस वीडियो के नाम सबसे ज्यादा देखे जाने का रिकार्ड हैं| बता दें कि इस गाने को सोनी म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर 11 जुलाई को अपलोड किया गया, अपलोड किए जाने के 24 घंटे में ही इस वीडियो को 7 करोड़ 50 लाख व्युज मिल गए| हालांकि इस गाने से पहले सबसे ज्यादा देखे जाने का रिकार्ड कोरियन बैंड बीटीएस के अप्रैल, 2019 में आए गाने ‘बॉय विद लव’ के नाम था| ऐसे में अब बादशाह ऐसे आर्टिस्ट बन गए हैं, जिनका वीडियो सबसे ज्यादा बार देखा गया| लेकिन बादशाह की इस उपलब्धि के बाद गूगल यानि यूट्यूब की तरफ से बधाई वाला कोई संदेश नहीं आया|
बादशाह के इस उपलब्धि के बाद भले ही गूगल की तरफ से कोई संदेश नहीं आया हैं लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री उनके बारे में कह रही हैं कि बादशाह ने ये व्युज खरीदे हैं| इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा हैं कि बादशाह और उनकी टिम ने गूगल और यूट्यूब से ऐड खरीदे हैं, ऐड खरीदने का मतलब जब भी कोई वीडियो यूट्यूब पर देखा जाता हैं तो उस वीडियो के पहले गाने का ऐड आता हैं और यह ऐड कुछ सेकेंड तक दिख जाए तो इसकी भी गिनती व्युज में होती हैं|
कैसे खरीदते हैं यूट्यूब व्युज
दरअसल दुनिया भर में ऐसी बहुत सारी कंपनियाँ हैं जो ये काम करती हैं, बस इसके लिए आपको उन्हें पैसे देने होते हैं| हालांकि ऐसा करना कानुन के खिलाफ नहीं हैं लेकिन ऐसा करना यूट्यूब के नियमों के खिलाफ हैं| यदि आप पकड़े जाते हैं तो इसके भुक्त भोगी भी आप बन सकते हैं| लेकिन ये कंपनियम यूट्यूब को चकमा देने में माहिर होती हैं| हालांकि व्युज खरीदने के लिए आपको किसी अच्छे वेबसाइट पर जाने की जरूरत पड़ती हैं, इसके लिए आपको ऑनलाइन जाकर पेमेंट और कितने व्युज चाहिए, बताना होता हैं|
इसके आगे का काम कंपनी कर लेती हैं| इतना ही नहीं इन कंपनियों का कॉन्फिडेंस लेवल इतना होता हैं कि ये काम ना होने पर पैसे वापस करने की बात कहती हैं, इसके अलावा ऐसी भी कंपनियाँ हैं जो यह दावा करती हैं की वीडियो सिर्फ क्लिक करने भर से नहीं छोड़ा जाएगा बल्कि उन्हें कुछ देर तक देखा भी जाएगा| व्युज खरीदने का काम ये पाँच कंपनियाँ DEVUMI, Buy Views, Marketing Heaven, 500 VIEWS, Social Shop करती हैं| हालांकि इन कंपनियो को फर्जी माना जाता हैं क्योंकि ये व्युज सेफ तरीके से नहीं देती हैं, इनके पकड़े जाने का डर होता हैं|
दरअसल ये व्युज इतने अजीबो-गरीबों से बढ़ाती हैं कि यूट्यूब को आपके बढ़ते नंबर पर शक हो जाता हैं और आप पकड़े जाते हैं, पकड़े जाने पर वीडियो और आपके चैनल दोनों को नुकसान हो सकता हैं| इसके अलावा व्युज बढ़ाने के लिए बॉट की भी मदद ली जाती हैं| दरअसल बॉट एक रोबोट हैं, जिसे कोई भी काम बता दिये जाने पर वह काम बार-बार करता हैं, इससे आपके व्युज बढ़ जाते हैं|
अरे ये क्या, ढिंचैक पूजा के आ गए बुरे दिन, यूट्यूब से डिलीट हुए सारे गाने
इस आदमी ने यूट्यूब से कमा लिए 800 करोड़ रुपये, बस किया था ये छोटा सा काम