
लोहे की काली कढ़ाई को कोल्ड ड्रिंक से ऐसे कर सकते हैं साफ, दिखेगा बिल्कुल नए जैसा
लोहे की कढ़ाई को यदि पानी से ना बचाया जाये तो इसमें अक्सर जंक लग जाते हैं और लोहे की कढ़ाई बहुत ज्यादा काली भी हो जाती हैं| ऐसे में लोहे की कढ़ाई के कालिख को साफ करना सबसे मुश्किल का काम होता हैं| लेकिन आज हम आपके इस काम को बहुत आसान बनाने वाले हैं| दरअसल आज हम आपको एक लोहे की कढ़ाई को साफ करने की विधि बताने जा रहे हैं और इस विधि से लोहे की कढ़ाई को साफ करने से आपकी कढ़ाई एकदम से नया जैसा चमकने लगेगा|
इस तरीके से साफ करे अपने लोहे की कढ़ाई को
लोहे की काली कढ़ाई साफ करने के लिए एक बॉटल कोई भी कोल्ड ड्रिंक ले, आप काले वाले कोल्ड ड्रिंक ले तो ज्यादा अच्छा हैं| अब पूरी बॉटल के कोल्ड ड्रिंक को अपने काली कढ़ाई में डाल दे, आप जैसे ही कोल्ड ड्रिंक को कढ़ाई में डालेंगे वैसे ही कढ़ाई की कालिख धीरे-धीरे छोड़ने लगेगा| लेकिन इसे और अच्छे से साफ करने के लिए कोल्ड ड्रिंक के साथ ही गैस पर चढ़ा दे| अब कोल्ड ड्रिंक को कढ़ाई में कुछ देर उबाले, जब कोल्ड ड्रिंक उबल रहे हो तो एक स्क्रबर ले और इसे कोल्ड ड्रिंक में भिंगो कर कढ़ाई को हल्का-हल्का रगड़े|
जब कुछ देर कोल्ड ड्रिंक उबल जाए तो गैस बंद कर दे, अब कोल्ड ड्रिंक को फेंक दे और अपने कढ़ाई को एक बार रगड़े, ऐसा करने से आपकी कढ़ाई पूरी तरह से साफ हो जाएगी, अब इसे पानी से धो ले और फिर डिश वॉश से साफ कर ले| अब आपकी कढ़ाई एकदम से नई जैसी चमकने लगेगी| जब कभी भी आप लोहे की कढ़ाई इस तरीके से साफ करे तो इसे सिर्फ अंदर से घिसे, बाहर से नहीं वरना आपकी कढ़ाई की आयु छोटी रह जाएगी यानि की आपकी कढ़ाई जल्दी ही खराब हो जाएगी|
इसलिए कढ़ाई के सिर्फ अंदर वाले हिस्से को साफ करे, बाहर वाले हिस्से को ज्यादा ना रगड़े| इसके अलावा जब भी आप लोहे की कढ़ाई साफ करे तो इसे डिश वॉश से साफ जरूर करे| अब आप कढ़ाई को डिश वॉश से साफ कर ले और फिर पानी से धुलने के बाद इसे एक कॉटन के कपड़े से पोंछ के सूखा ले और फिर कढ़ाई में कोई भी कुकिंग ऑयल हल्का सा लगा दे, इससे आपकी कढ़ाई में कभी भी जंक नहीं लगेगी|
पीतल व तांबे के बर्तन को इस तरह से करेंगे साफ, तो चमकेगा बिल्कुल नए जैसा
चाहे कितनी भी काली हो प्लास्टिक या स्टील की चाय छन्नी, एक मिनट में हो जाएगी साफ