गंदे फ्रिज को साफ करके नए जैसा चमकाने का ये है आसान तरीका
गर्मी का मौसम आते ही, सभी घर में फ्रिज का इस्तेमाल होने लगता हैं| इसके अलावा फ्रिज में कोई भी सामान रखने पर वह खराब नहीं होता हैं और वह कुछ दिनों तक चलता हैं लेकिन सामान रखने के कारण, फ्रिज में से बदबू आने लगता हैं, इसके अलावा फ्रिज के इस्तेमाल से वो गंदा हो जाता हैं| ऐसे में आज हम आपको फ्रिज को साफ करने का ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने गंदे से गंदे फ्रिज को चमका सकते हैं|
ऐसे करे अपने गंदे फ्रिज को साफ
फ्रिज को साफ करने से पहले फ्रिज का पावर बंद कर दे और फिर फ्रिज में से सभी सामानों को बाहर निकाल ले, इसके अलावा इसमें मे से सभी रैक को बाहर निकाल ले और इन्हें अपने बाथरूम में पानी डालकर फूलने दे| अब फ्रिज के ऊपर लगे रबड़ को भी निकाल ले, आप अपना फ्रिज तभी साफ करे जब फ्रिज में सामान कम हो ताकि उन्हें बाहर निकलते समय आपको कोई परेशानी ना हो, फ्रिज को हर 15 दिन में साफ करे|
अब एक बाउल में गरम पानी, बेकिंग सोडा, विम जेल और सफ़ेद सिरका डालकर मिला ले, अब जब इसके अंदर से झाग कम हो जाए तो इस मिश्रण को किसी स्प्रे बॉटल में डाल दे और फिर इससे छिड़क कर भी आप साफ कर सकते हैं या फिर इस मिश्रण को कपड़े से भिंगो कर भी अपना फ्रिज साफ कर सकते हैं|
यह भी पढ़ें : लोहे के जले तवे को नए जैसे चमकाने का ये है सटीक तरीका, आइए जानें
फ्रिज को साफ करने से पहले, इसे एक सूखे कपड़े से पोछ ले| अब बनाए हुये मिश्रण को फ्रिज में छिड़क दे ताकि सभी गंदगी फूल जाए| इस मिश्रण को लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दे| अब 10 मिनट के बाद एक कपड़े से पोछ ले, आप इस मिश्रण को फ्रिज के ऊपर भी छिड़क कर भी साफ कर ले, अब फ्रिज के रबड़ के ऊपर भी इस मिश्रण को लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दे और फिर इसे भी कपड़े से पोछ ले|
अब फ्रिज के सभी रैक को विम जेल से साफ कर ले और फिर इसे हवा या धूप में डालकर सूखा ले| फ्रिज के कोनों को साफ करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करे, ब्रश पर बनाए हुये मिश्रण को लगाए और कोनों में रगड़ कर साफ कर ले| यदि आपके फ्रीजर में बर्फ जम गयी हैं तो इसे एयर ड्रायर या फिर गरम पानी डालकर साफ करे ले| जब सभी चीज साफ हो जाए तो कॉटन का एक सूखा कपड़ा ले फिर्ज को अच्छे से रगड़ कर पोछ ले|