कोरोना वायरस को कैसे करें दूर, सरकार ही नहीं बल्कि रामदेव ने भी बताया ये खास उपाय
इन दिनों पूरा विश्व एक भयंकर बीमारी से जूझ रहा है और उस बीमारी का नाम है ‘कोरोना वायरस’, चीन से शुरू हुई यह बीमारी अब विश्व के लगभग सभी देशों में फैल चुकी है। अब इस जानलेवा बीमारी ने भारत मे भी अपनी दस्तक दे दी है, नोएडा और दिल्ली में इस बीमारी के कुछ मामलें सामने आए हैं, कोरोना को लेकर लोगों में काफी दहशत है। सरकार ने इस बीमारी को लेकर दिशा-निर्देश जारी करी और अब बाबा रामदेव ने भी इस बीमारी को लेकर कुछ उपाय बताये है।
रामदेव ने बताया कि हर तरह का वायरस कोरोना वायरस नहीं होता है, इसलिए इसको लेकर ज्यादा घबराने की जरुरत नहीं है, आगे उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है उन्हें यह रोग होने का खतरा ज्यादा हो जाता हैं।योग गुरु ने कहा कि अभी तक वैसे तो इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है लेकिन फिर भी हमें अपनी तरफ से सुरक्षात्मक कदम उठाने चाहिये। योग गुरु बाबा रामदेव का मानना है कि किसी भी तरह के सर्दी-जुकाम के उपचार के लिए गिलोय, तुलसी, हल्दी और काली मिर्च को उबाल कर पीना चाहिए।
क्या है यह कोरोना वायरस
एक सरकारी अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की डॉक्टर ने यह बताया कि सबसे पहले कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि चीन के वुहान शहर में पिछले साल दिसंबर में हुई थी, और उस समय इस बीमारी से पीड़ित मरीजों में निमोनिया की शिकायत पाई गई थी। यह एक बेहद ही खतरनाक संक्रमण है जो एक व्यक्ति के जरिये दूसरे व्यक्ति में फैलता है, चीन के वुहान में कोरोना वायरस की पुष्टि से पहले यह बीमारी सिर्फ ऊंट, बिल्ली और चमगादड़ में ही पाया जाता था।
मौसम की मार से होगा कोरोना का सफाया
विशेषज्ञों की अगर बात मानी जाए तो दिल्ली का आने वाला मौसम कोरोना के लिए प्रतिकूल साबित होगा, कहा जा रहा है कि जैसे ही दिल्ली का तापमान 30 डिग्री से ऊपर जाना शुरू हो जाएगा तो कोरोना का असर धीरे-धीरे खत्म होना शुरु हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : जानलेवा बीमारी के कारण इन सितारों की हो गई थी बुरी हालत, खुद किया खुलासा
क्या करे और क्या ना करें
किसी भी सार्वजनिक जगह से आने के बाद, खाना खाने के पहले और खाने के बाद हाथ अच्छी तरह से अवश्य धोएं। अपने हाथों को आंखों, मुंह और नाक पर ना लगाये, जिन व्यक्ति को सर्दी या जुकाम के लक्षण हो तो उनसे दूरी बना कर रखें। सार्वजनिक जगह पर अगर जरूरी ना हो तो जाने से बचे और अगर जाना हो तो फेस मास्क लगा कर ही जाए, दिन में कई बार अपने हाथों को अच्छे से कम से कम 20 सेकण्ड्स तक धोइये।