KBC में 7 करोड़ जीतने वाले विनर से सरकार कितना वसूलती है टैक्स, यहां जानें
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति, भारत के हर घर में देखा जाता हैं| इस शो को अमिताभ बच्चन प्रस्तुत करते हैं और यही वजह हैं कि यह शो आम लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं| इस शो में लोग एक उम्मीद के साथ आते हैं कि वो इस शो के जरिये जो भी रकम जीतेंगे, उससे वो अपने जीवन को सवारेंगे क्योंकि जो भी इस शो में आता हैं उसकी कोई ना कोई समस्या होती हैं जैसे कि किसी ने लोन लिया हैं, तो किसी के पास घर नहीं हैं, कोई स्कूल खोलना चाहता हैं तो कोई अपनी माँ को घर बनाकर देना चाहते हैं, हर किसी को पैसो की जरूरत होती हैं|
इस शो में एंट्री लेने से लेकर हॉट सीट तक पहुँचने और फिर अमिताभ बच्चन के साथ बैठकर कौन बनेगा करोड़पति खेलने के लिए कई स्टेज को पार करना होता हैं, इसके बाद ही कोई प्रतिभागी प्रश्नों के जवाब देकर कोई रकम हासिल करता हैं, जैसे-जैसे पैसो की रकम बढ़ती जाती हैं वैसे-वैसे प्रश्न भी कठिन होते जाते हैं| बता दे कि हर एक प्रश्न के चार जवाब होते हैं और इन चारो में एक जवाब सही होता हैं|
सरकार को कितना टैक्स देना पड़ता है
जब आप इस शो को अपने घर पर बैठकर देख रहे होते हैं तो आपके मन में एक सवाल जरूर उठता होगा कि क्या इस शो में जीती हुयी रकम पर टैक्स देना होता होगा, यदि यह सवाल आपके मन में उठता हैं तो बता दें कि हाँ इस शो में जीती हुयी रकम पर सरकार को टैक्स देना होता हैं, टैक्स से संबन्धित कई नियम-कानून हैं| हर किसी को इनामी राशि, जैकपॉट या फिर किसी की लॉटरी लगती हैं तो उसे इन सभी राशियों पर टैक्स देना होता हैं|
सरकार को जीती हुयी रकम का तीस प्रतिशत देना होता हैं, यदि आपने 7 करोड़ रुपये कौन बनेगा करोड़पति में जीता तो आपको इसका तीस प्रतिशत हिस्सा सरकार को टैक्स के रूप में देना होगा| इतना ही नहीं आपने एक करोड़ या फिर दस हजार रुपये भी इनामी राशि के तौर पर जीते हैं तो आपको इसका भी तीस प्रतिशत हिस्सा सरकार को टैक्स के रूप में देना होता हैं|
करोड़ो की संपत्ति की मालकिन होने के बावजूद, टीवी जगत में काम करती हैं ये अभिनेत्री