Loksabha election special: युवा भारत को वोटिंग के लिए ऐसे प्रेरित करता है ‘चुनाव आयोग’
हमारा देश एक लोकतांत्रिक और स्वतंत्र देश है और लोकतान्त्रिक में रहने के फायदों में से एक है कि आप अपनी सरकार जो खुद चुन सकते हैं। हमारे देश में प्रत्येक नागरिक को ढेर सारे मौलिक अधिकार प्राप्त हैं उनमे से सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण अधिकार है, वोट देने का अधिकार। देश के नागरिक चुनावों द्वारा अपने पसंद की सरकार को चुन सकें इसके लिए चुनाव आयोग का गठन किया गया था। चुनाव आयोग की ज़िम्मेदारी यह है कि वह देश में पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव को करवाए।
चुनाव आयोग की एक और बड़ी जिम्मेरदारी है कि वह वोट देने के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित करे। इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए चुनाव आयोग ने निर्वाचन आयोग का गठन किया। हर लोकसभा और विधान सभा के चुनावो के दौरान निर्वाचन आयोग लोगो को वोट देने के लिए जागरूक करने के लिए तरह तरह के तरीके अपनाता है। आइये आपको बताते हैं कि लोकसभा चुनाव 2019 में निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए क्या तरीके अपनाये हैं।
प्रभावशाली हस्तियों से वोट करने की अपील : हमारे देश की 65 फीसदी जनता युवा है और इन्ही युवाओं में कुछ भी हैं जो इन चुनावों में पहली बार वोट देंगे। इन युवाओं को जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग ने नया तरीका निकाला है। इस वर्ष भारत में होने वाले चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग ने युवाओं को वोट देने के लिए जागरूक करने के लिए कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा को एक चुनावी जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुलाया। इस कार्यक्रम में कपिल ने वहां बैठे युवाओं को हसी बीच वोट देने के महत्व को समझाया।
निर्वाचन आयोग के प्रतीक चिन्ह मिस्टर मोटू : मुंबई और दिल्ली जैसे महानागरों के युवा शहरी मतदाता पारम्परिक रूप से चुनावो के लिए ज़्यादा उत्शहित नहीं होते। निर्वाचन आयोग के इस लोकसभा चुनाव के नए प्रतीक चिन्ह मिस्टर मोटू युवाओ के इस रवैये को बदलने के प्रयास में लगे हुए हैं।
नुक्कड़ नाटक : छोटे शहरों में मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। इसके लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन करने वाले ग्रुप का सहारा निर्वाचन आयोग ले रहा है । वाराणसी शहर में नुक्कड़ नाटक करने वाला एक समूह हर गली मोहल्लों में जा कर लोगो से वोट देंने की अपील कर रहा है।