मात्र 1 मिनट में गंदे व पिले दाँतो को मोतियों की तरह बनाएं सफेद और चमकदार बनाएगा ये नुस्खा
आपने बहुत सारे लोगों को बात करते या फिर हँसते हुये देखा होगा और साथ में उनके पीले दाँतो को भी देखा होगा| दरअसल किसी के पीले दाँत तब हो जाते हैं जब वह व्यक्ति अपने दाँतो की सही ढंग से रख-रखाव नहीं करता हैं यानि की खाने के पहले ब्रश नहीं करता हैं या फिर खाना खाने के बाद पानी से कुल्ला नहीं करता हैं| इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति रात को मीठा खाकर सोता हैं और ब्रश नहीं करता हैं तो उसके दांतों में बैक्टीरिया पनप जाते हैं और आपके दाँतो को नुकसान पहुंचाते हैं|
इसके अलावा कोई व्यक्ति चाय-कॉफी या फिर कोल्ड ड्रिंक या शराब का सेवन करता हैं तो ऐसे लोगों के दाँत भी पीले हो जाते हैं| दरअसल पीले दाँत किसी को भी किसी के सामने शर्मिंदा कर देता हैं| अपने पीले दांतों की शर्मिंदगी से बचने के लिए वह व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर ना खुल कर हंस पाता हैं और ना सभी के बीच में वो कुछ बोल पाता है| ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं जो आपके पीले दाँतो को एकदम से दूध के जैसा सफ़ेद और चमकदार कर देगा|
नुस्खे को बनाने की विधि
इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले 5 से 6 लौंग ले और इसे पीस करके पावडर तैयार कर ले| अब एक बाउल में निकाल ले और फिर इसके अंदर आप प्रतिदिन इस्तेमाल करने वाले अपने मंजन को ले| अब इसके अंदर कुछ नींबू रस के बुँदे डालकर मिला ले| अब इस मिश्रण में बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिला ले, यदि बेकिंग सोडा डालते ही आपके मिश्रण में झाग निकलने लगता हैं तो मतलब आपका पेस्ट तैयार हो गया|
यह भी पढ़ें : इस घरेलू नुस्खे को आजमाने के बाद चेहरे से गायब हो जाएगा चेहरे के दाग और झुर्रियां, एक बार जरूर आजमाएं
नुस्खे का इस्तेमाल कैसे करें
इस नुस्खे को इस्तेमाल करने के लिए आप अपना इस्तेमाल करने वाला ब्रश ले और फिर इस मिश्रण को अपने ब्रश पर लगा ले और सामान्य तरीके से ब्रश करे| एक बात का ध्यान दे कि आप अपने दाँतो पर हल्के हाथों से ब्रश करे क्योंकि ज्यादा रगड़ कर ब्रश करने पर आपके मसूड़ो से रक्त आने लगेगा और यह आपके लिए दर्द देने वाला होगा| इसलिए हल्के हाथो से इस पेस्ट का इस्तेमाल अपने दाँतो पर करे| बता दें कि यदि आपके दांतों में पायरिया की समस्या हो तो आप इस पेस्ट का इस्तेमाल पायरिया के ठीक होने के एक हफ्ते बाद करे|