Viral

मात्र 11 रुपए देने होंगे रोज और मिलेगा पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर, जानें कैसे

मात्र 11 रुपए देने होंगे रोज और मिलेगा पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर, जानें कैसे

अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य बीमा लेना चाहते हैं लेकिन वह यह तय नहीं कर पाते कि आखिर किस कंपनी का वो स्वास्थ्य बीमा ले ताकि वह उनके लिए सबसे अच्छा हो| ऐसे में यदि आपको सभी कंपनियों के प्लान्स का ब्योरा एक ही जगह मिल जाए तो आपका काम बहुत आसान हो जाएगा| दरअसल आपको इसके लिए Quickbima.com की वेबसाइट पर जा सकते हैं क्योंकि स्वास्थ्य बीमा और उससे जुड़ी कंपनियों के बारे में सब जानकारियाँ यहाँ मौजूद हैं| आप इस वेबसाइट पर जाकर हर छोटी-बड़ी कंपनियों के अलग-अलग प्लान्स को कंपेयर करके अपने लिए सबसे अच्छा प्लान्स ले सकते हैं|

मात्र 11 रुपए देने होंगे रोज और मिलेगा पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर, जानें कैसे

11 रुपए रोजाना के प्रीमियम पर शुरू हैं प्लान्स

इसके अंतर्गत HDFC ERGO, Religare, Royal, Sundaram, Apollo Munich, Aditya Birla Capital समेत कई बड़ी कंपनियों के अलग-अलग इंश्योरेंस प्लान मौजूद हैं| इसके अंतर्गत आप बीमा की अवधि से लेकर प्रीमियम तक के मुताबिक आप अपने लिए बेहतर प्लान के विकल्प का चुनाव कर सकते हैं| बता दें कि इसमें एक व्यक्ति के लिए पाँच लाख के हेल्थ कवर पर 11 रुपये रोजाना से प्रीमियम से शुरू हैं| इसके लिए पूरे परिवार के लिए पाँच लाख के हेल्थ कवर रोजाना 19 रुपये के प्रीमियम के साथ शुरू हैं|

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपनी कुछ जानकारियाँ डालनी होगी, कहने का मतलब आपको अपना नाम, उम्र, जेंडर, फोन या मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस इत्यादि| इसके बाद ही आप इस वेबसाइट से सभी कंपनियों के बीमा के प्लान्स के बारे में जान सकते हैं|

यह भी पढ़ें : यहाँ जानें, LIC की बेस्ट पॉलिसी और इन्श्योरेंस, मिल रही 1 करोड़ रुपये की गारंटी

मात्र 11 रुपए देने होंगे रोज और मिलेगा पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर, जानें कैसे

दरअसल सभी कंपनियों के प्लान्स एक ही जगह पर मौजूद होने पर आपको इन प्लान्स के कंपेयर करने में बहुत आसानी होगी और आपके समय की भी बचत होगी| बता दें कि आज के समय में स्वास्थ्य बीमा लेना अत्यंत आवश्यक हो गया हैं क्योंकि आजकल कब किसको क्या हो जाए, पता नहीं हैं| ऐसे में स्वास्थ्य बीमा योजना आपके लिए बहुत ही काम की हैं और हर व्यक्ति को किसी ना किसी कंपनी की स्वास्थ्य बीमा योजना लेनी ही चाहिए|

( हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.