इस होली पर दूर हो जाएँगी आपकी बड़ी से बड़ी मुसीबत, बस होलिका में जला दें ये चीज
हमारे देश में होली का धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्व है। देश के लगभग प्रत्येक भाग में यह त्योहार मनाया जाता है। होली उत्साह और उमंग का प्रमुख पर्व है। ज्योतिष की दृष्टि से होलिका दहन विशेष सिद्धीदायी मानी जाती है .. मान्यता है कि होलिका दहन की रात्रि में किए गए सभी धार्मिक अनुष्ठान सिद्ध होते हैं और इनका उचित फल मिलता है। साथ ही ये भी मान्यता है कि होली की पवित्र अग्नि में सभी तरह के परेशानी, व्याधि और रोग-भय आदी को नाश करने की क्षमता होती है।
ऐसे में आज हम आपको होलिका दहन के किए जाने वाले एक ऐसे ही विशेष उपाय के बारे में बता रहे हैं जिसके जरिए आप जीवन की सारी परेशानियों और चिंताओं से मुक्ति पा सकते हैं।वर्षभर में आने वाली त्रि-राशियों में से एक होली की रात्रि भी है जिसमें किए गए सभी धार्मिक अनुष्ठान, मंत्र, जाप, पाठ आदि सिद्ध, अक्षुण्ण हो जाते हैं जिनका फल जीवनपर्यंत कर्ता के प्राप्त होता है। इस उपाय के लिए आपको गोपनीयता का विशेष ध्यान रखना होगा यानि कि आपको ये उपाय बिना किसी को बताए करना है तभी आपको इसका उचित फल मिलेगा।
यह भी पढ़े: 101 साल बाद बन रहा हैं ऐसा महासंयोग, होली के पहले इन 6 राशियों के भाग्य खोलेंगे शनिदेव
हमारे उपाय को करने के लिए सबसे पहले आपको होलिका दहन के पूर्व स्नान के बाद नए वस्त्र धारण करना है और फिर एक श्रीफल यानि बेल को लेकर उसे अपने और परिवार के सदस्यों के सिर के ऊपर से 7 बार घड़ी की सुई की दिशा में न्योछावर कर दें। अगर आपके घर में किसी सदस्य को कुछ खास दिक्कत हो तो फिर उसके लिए अलग से एक श्रीफल उतारें।
इसके बाद अपने ईस्ट देवता जिसकी आप पूजा करते है उसका ध्यान करके उन्हें अपनी समस्या बताकर उस श्रीफल को चुपचाप होलिका अग्नि में डाल दें और फिर होलिका की सात बार परिक्रमा करते हुए प्रार्थना करना है इन सबके बाद घर आकर सबसे पहले अपने ईष्टदेव को प्रणाम करें और फिर घर में मौजूद सभी बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें। आखिर में भगवान के मंदिर में मीठे फल या मिष्ठान्न का भोग लगाकर ग्रहण करें।