होली पर करें लोहे के टुकड़े का ये छोटा सा उपाय, घर तक भागी आएगी माँ लक्ष्मी
होली के त्यौहार आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं और लोगों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है| दरअसल होली का त्यौहार खुशियों का त्यौहार हैं और इस दिन लोग नफरत, द्वेष मिटाकर एक -दूसरे से गले मिलते हैं और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं| लेकिन त्यौहार के दिनों में लोग रंग लगाने के बहाने वर्षो पुरानी दुश्मनी भी निकालते है| होली के दिन लोग तंत्र-मंत्र या फिर उपाय करके अपने मन की भड़ास निकालते हैं| दरअसल होली उन चार महापर्वों में से एक हैं, जिसमे तंत्र-मंत्र बहुत प्रभावी होते हैं जिसका लाभ उठाकर आपके शत्रु आपसे अपना बदला ले सकते हैं, इसलिए उस दिन आप थोड़ा सावधानी बरते ताकि आप पर कोई कुछ ना कर बैठे|
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए होली पर करे ये उपाय
ऐसे में आज हम आपको होली के दिन करने वाले उपाय के बारे में बताने वाले हैं, जिसे करके आप अपनी आर्थिक तंगी मिटा सकते हैं और अपने घर आने वाली सभी मुसीबतों से बच सकते हैं| इस उपाय को करने के लिए आप जिस स्थान पर होलिका जलने वाली हो उस स्थान पर गड्ढा खोदकर अपनी बीच की उंगली, महिलाएं अपने बाएँ हाथ और पुरुष अपने दाहिने का हाथ नाप ले, उतने ही मात्रा में थोड़ा सा चांदी, पीतल और थोड़ा सा लोहा का टुकड़ा ले|
इसके बाद इन धातुओं के टुकड़े को मिट्टी से ढक दे और फिर इसके ऊपर लाल गुलाल से स्वास्तिष्क का चिन्ह बना दे और जब होलिका पूजन हो जाये तो एक पान के पत्ते पर थोड़ा सा कपूर, हवन सामग्री, शुद्ध घी में डुबाया हुआ दो लौंग और बताशे ले, इसके बाद इन सभी चीजों को दूसरे पान के पत्ते से ढक दे और फिर इसे अपने हाथ में लेकर सात बार होलिका का परिक्रमा करते हुये ‘ॐ भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जाप करे, इसके बाद सभी सामग्री को होलिका में अर्पित कर दे और फिर पूजा के बाद होलिका को प्रणाम कर घर आ जाए और अगले दिन फिर पान की वहीं सामग्री वाली क्रिया करे और जो धातु आपने होलिका के जलाने वाले स्थान पर दबाई थी, उसे निकाल ले|
यह भी पढ़ें : होली 2019 : इस दिन ये असरदार उपाय कर लेने से खुल जाएगी किस्मत, होगी अपार धन वर्षा
अब आप इन धातुओं को किसी सुनार के पास ले जाए और अपनी बीच की उंगली के नाप का छल्ला बनवा ले, पुरुष अपने दाहिने हाथ और महिलाएं अपने बाएँ हाथ के नाप छल्ला बनवा ले और पंद्रह दिन बाद शुक्ल पक्ष के गुरुवार वाले दिन, इसे आप अपने बीच की उंगली में धारण करे| जब तक आपके पास यह छल्ला रहेगा, आपके पास धन की कभी कमी नहीं होगी| इस उपाय को यदि घर का कोई मुखिया या फिर कोई स्त्री करती हैं तो बहुत ही कारगर होने वाला हैं| इस उपाय से आपके घर की बुरी से बुरी आर्थिक तंगी सुधर जाएगा|