होली से पहले घर ले आयें ये चमत्कारी जड़, कंगाल को भी बना देता है मालामाल
इस दुनिया में हर व्यक्ति चाहता हैं कि उसके घर की तिजोरी हमेशा पैसो से भरी रहे लेकिन कई बार ऐसा होता हैं कि आपकी भरी तिजोरी धीरे-धीरे खाली होने लगती हैं और आप आर्थिक तंगी का सामना करने लगते है| ऐसे में मन में एक विचार आता हैं कि आखिर ऐसा क्या करे, जिससे आपकी खाली तिजोरी दोबारा से भर जाये और आप आनंदपूर्वक अपना जीवन बिता सके|
ऐसे में यदि आप भी चाहते हैं कि आपकी तिजोरी हमेशा के लिए भरी हो तो आप होली के पहले ये चमत्कारी जड़ अपने घर ले आए और फिर इस जड़ से कुछ उपाय करे, आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा क्योंकि यह जड़ चमत्कारी जड़ है जो कंगाल को भी राजा बनाने की क्षमता रखता हैं| हम जिस जड़ की बात कर रहे हैं, उस जड़ का नाम हत्था जोड़ी हैं और यह जड़ बहुत ही चमत्कारी होती हैं|
चमत्कारी जड़,हत्था जोड़ी का प्रयोग ऐसे करे
(1) पैसा कमाने के लिए आप इस जड़ को होली से पहले वाले मंगलवार या फिर शनिवार के दिन खरीद कर लाएँ और फिर इसे लाल रंग के कपड़े में बांध कर तिजोरी में रख दे, इस उपाय को करने से आपकी तिजोरी कभी भी खाली नहीं होगी और आपके तिजोरी में प्रतिदिन धन में वृद्धि होने लगेगी|
(2) इस जड़ को तिजोरी में रखने का दूसरा तरीका भी हैं, आप इस जड़ को पहले सिंदूर में भिगो दे और फिर गायत्री मंत्र का जाप करते हुये इसकी पूजा करे| इसके बाद आप इस जड़ को किसी चाँदी की डिब्बी में रखे और इसके अंदर इलायची और तुलसी के पत्ते भी डाल दे और फिर चाँदी की डिब्बी को तिजोरी में रख दे क्योंकि इस उपाय को करने के बाद आपको धन कमाने के नए-नए अवसर प्राप्त होने लगेंगे|
(3) यदि आप इस जड़ का उपयोग शिक्षा या नौकरी के लिए करना चाहते हैं तो आप ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं सरस्वतये नमः’ मंत्र का जाप करे, आप इस मंत्र का जाप चन्दन की माला से करे| इसके बाद आप इसे अपने ऑफिस या फिर स्टडी टेबल के ऊपर रख दे, जब भी आप इंटरव्यू के लिए जाए तो इसका दर्शन जरूर कर ले|
(4) होली की रात को जबरदस्त तांत्रिक रात मानी जाती हैं इसलिए होली की रात को सिद्ध की हुयी हत्था जोड़ी को नारंगी रंग के सिंदूर में डालकर कर रख दे और शाम के समय रोज इसकी पूजा करे| इस उपाय को करने से आपके हर में धन की कमी नहीं होगी और आपके घर की तिजोरी हमेशा भरा रहेगा|
यह भी पढ़ें : अपनी जीभ से तालु को छूते हुए मात्र 60 सेकेंड तक लें साँस, मिलेगा चौंका देने वाला नतीजा
(5) यदि आपके घर में हमेशा लड़ाई-झगड़े होते हैं या फिर आप अपने बच्चो और पति की सुरक्षा हेतु कोई उपाय करना चाहती हैं तो आप हत्था जोड़ी को अपने घर में रखे| इसे आप सिंदूर में डुबो कर रखे और फिर इसके सामने तिल के तेल का दीपक जलाए| ऐसा करने से आपका घर सुरक्षित रहेगा|