Viral

12वीं के बाद आप भी बनाना चाहते हैं अपना शानदार भविष्य तो चुनें ये ग्रेजुएशन कोर्स, मिलेगी मनचाही सैलरी

12वीं के बाद आप भी बनाना चाहते हैं अपना शानदार भविष्य तो चुनें ये ग्रेजुएशन कोर्स, मिलेगी मनचाही सैलरी

आजकल के इस दौर में एक अच्छी नौकरी पाना भी एक दौड़ की तरह है ,जो भी अपने भविष्य की तरफ जितनी जल्दी कदम बढ़ाता है कामयाबी उसे उतनी ही जल्दी मिलती है। ज़माना भी अब बदल चुका है वर्तमान समय के छात्र-छात्राएं अब परंपरागत कोर्सेज जैसे की MBPS और B.TECH की जगह नए-नए कोर्सेज को चुन रहे हैं। CBSE, ICSE और लगभग सभी स्टेट बोर्ड के भी 12वीं के इम्तिहान अब ख़तम हो चुके हैं और सभी छात्र और छात्राएं अब करियर की सीढ़ी पर पहला कदम रखने को तैयार है। ये समय ऐसा होता है कि बिना सोचे समझे और बिना अपनी रूचि जाने किसी कोर्स में दाखिला लेने से आपको जीवन भर समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सभी शिक्षक और परिजन बच्चों को यही सलाह देते हैं कि पहले समझे कि उनका रुझान किस तरफ है और फिर कोई फैसला लें। आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे ग्रेजुएशन कोर्सेज की जिसमे कि आप दाखिला लेकर एक अच्छी नौकरी के साथ अच्छी सैलरी के साथ पा सकते हैं।

12वीं के बाद आप भी बनाना चाहते हैं अपना शानदार भविष्य तो चुनें ये ग्रेजुएशन कोर्स, मिलेगी मनचाही सैलरी

चार्टेड एकाउंटिंग :
बहुत से छात्रों को लगता है यदि उन्होंने 12वीं में कॉमर्स लेकर पढ़ाई करी है तभी वह ये कोर्स चुन सकते हैं जबकि ऐसा नहीं है। भले ही अपने साइंस या फिर आर्ट्स लेकर 12वीं कक्षा पास करी है फिर भी आप चार्टर्ड एकाउंटिंग को अपना करियर चुन सकते हैं। आजकल के इकॉनमी और उलझे हुए टैक्स सिस्टम की वजह से चार्टेड अकउंटैंट्स की बहुत पूछ है। इस कोर्स में सर्टिफाइड होने के लिए आपको 3 लेवल के एग्जाम देने होंगे , फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल। इस कोर्स में जाने के लिए छात्र 12वीं के बाद फाउंडेशन लेवल का एग्जाम दे कर एनरोल हो सकते हैं। चार्टेड अक्कौन्टेड बनने के बाद आप 20 लाख सालाना की नौकरी आराम से पा सकते हैं।

फैशन डिजाइनिंग :
फैशन के बढ़ते क्रेज ने फैशन इंडस्ट्री में धूम मचा दी है, अब पहले से कही ज़्यादा लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के इच्छुक हो रहे हैं। यदि आप को आर्ट्स और क्राफ्ट में अच्छी रूचि है और आप फैशन से जुड़े रहना चाहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए अच्छा है। भारत में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी जैसे बहुत से कॉलेज हैं जो फैशन डिजाइनिंग की डिग्री देते हैं। वैसे तो फैशन डिजाइनिंग करने के बाद पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है लेकिन शुरुआत में आप किसी फैशन कंपनी में काम करके 4-5 लाख रुपये सालाना कमा सकते हैं।

12वीं के बाद आप भी बनाना चाहते हैं अपना शानदार भविष्य तो चुनें ये ग्रेजुएशन कोर्स, मिलेगी मनचाही सैलरी
बैचलर ऑफ लॉ :

बैचलर ऑफ़ लॉ भी एक गैर-परंपरागत कोर्स है और इसमें अच्छा भविष्य भी बनाया जा सकता है। इसमें अपना करियर बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) देना होता है और फिर दाखिला मिलता है। 12 वीं के बाद एलएलबी के लिए आवेदन कर सकते हैं जो की तीन साल का होता है या फिर आप बीबीए एलएलबी कर सकते हैं जो की पांच वर्षीय ग्रेजुएशन प्रोग्राम होता है। इसके बाद आप एक अच्छी फर्म से नौकरी की शुरुआत करके 4-5 लाख सालाना पा सकते हैं।

कंप्यूटर साइंस :

तेज़ी के बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के दौर में आप कंप्यूटर साइंस करके अपने करियर को नई उचाईयों तक पहुंचा सकते हैं। भारत को सॉफ्टवेयर कंपनियों का हब कहा जाता है यहाँ IBM, Wipro और INFOSYS जैसी बड़ी कंपनियां है जिसमे आपको आराम से नौकरी मिल जाएगी।
कंप्यूटर साइंस पढ़ने के लिए BCS(बैचलर इन कंप्यूटर साइंस) करना होता है, इसके बाद आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं। यह कोर्स करने के बाद आप 15-20 लाख सालाना कमा सकते है।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.