आपको फ्री में मिलेगा 5 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस, बस होने चाहिए ये दस्तावेज़
बजट के दौरान ‘आयुष्मान भारत योजना’ राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना ( हेल्थ इंश्योरेंस ) को इस वादे के साथ घोषित किया था कि यह योजना शुरुआत में 50 करोड़ भारतीयों को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल के लिए 5 लाख तक की राशि मुहैया करायेगा।
योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र लाभार्थी को आधार कार्ड को अपने पहचान के प्रमाण में प्रस्तुत करना होगा या आधार प्रमाणीकरण से गुजरना होगा। इसके साथ ही सरकार ने आधार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2019 कर दिया है। यह योजना 15 अगस्त को लॉन्च की जाएगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, “’आयुष्मान भारत योजना’ का व्यय Consolidated Fund of India से होगा और इसलिए यह आधार अधिनियम, 2016 के दायरे में आता है। ‘आयुष्मान भारत योजना’ के सीईओ इंदु भूषण ने कहा कि “आधार नामांकन की कमी इस योजना को लॉन्च करने में देरी या बाधा नहीं होगी।” उन्होने आगे ये भी कहा कि सरकार ने अन्य विकल्पों का भी प्रावधान किया है जिससे बिना आधार वाले रोगियों के लिए कोई दिक्कत ना आये।
आपको बता दें कि कई बार खराब बॉयोमीट्रिक्स के कारण आधार प्रमाणीकरण विफल होने के मामलों में लाभार्थियों के लिये इस योजना के तहत विशिष्ट प्रावधान भी किए गए हैं, ताकि लोगों को चिकित्सा बीमा से इनकार नहीं किया जा सके। खराब फिंगरप्रिंट गुणवत्ता के मामले में, आईरिस स्कैन सुविधा का उपयोग किया जाएगा और वरिष्ठ नागरिकों सहित किसी भी लाभार्थी के फिंगरप्रिंट और आईरिस प्रमाणीकरण दोनों में कठिनाई के मामले में, भारत की विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा शुरू किए गए चेहरे प्रमाणीकरण, जो कि 1 जूलाई को लागू हो चुका है, इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
आधार नहीं है तो क्या है विकल्प
बताते चलें वे लोग जिनके पास अभी आधार कार्ड नहीं है और वो ‘आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वे शुरुआत में अपना राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र दिखा सकते हैं, जिसके बाद उन्हें आधार के लिए नामांकन करने की उम्मीद की जायेगी। यूआईडीएआई की वेबसाइट के मुताबिक देश में लगभग 122 करोड़ लोगों के पास आधार है। सुप्रीम कोर्ट के एकल खंडपीठ से जल्द ही संवैधानिक वैधता और आधार के उपयोग पर निर्णय देने की उम्मीद है।