31 मार्च को हनुमान जयंती पर बन रहा है महायोग, इस दिन हर भक्त को जरूर करना चाहिए ये 5 उपाय
हमारे भारत में अनेको पर्व मनाये जाते है और हर पर्व को बड़े ही भक्तिभाव और हर्षौल्लास के साथ मानते है। अभी अभी नवरात्र ख़त्म हुआ है और अब हनुमान जयंती का पर्व 31 मार्च को आने वाला है यह हनुमान जयंती का पर्व चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। कहते है इस दिन श्री हनुमानजी का जन्म हुआ है। 31 मार्च के दिन हनुमान जयंती है। परमवीर हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में हनुमान जयंती पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है।हनुमान जी का जन्म सुबह 4 बजे मां अंजना की कोख से हुआ। वे भगवान शिव के 11वें अवतार हैं, जो वानरदेव के रूप में इस धरती पर रामभक्ति और राम कार्य सिद्ध करने के लिए अवतरित हुए।
यह भी पढ़े : अप्रैल महीने में शनि देव बदलने जा रहे हैेंं इन 6 राशियों की किस्मत, रहेंगे भाग्यशाली, जान लें अपनी राशि
हनुमान जयंती पर इस बार अत्यंत शुभ संयोग बन रहा है। हनुमान जयंती का दिन महावीर हनुमान की कृपा प्राप्त करने के लिए बेहद खास है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन महाबली हनुमान जी की विशेष आराधना से विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है। अब आइये जानते है इन पांच उपाय के बारे में जिसको करने से हनुमान की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
1. सबसे पहले आप को ये ध्यान रखना है की हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की पूजा करते समय इन्हें चोला अवश्य चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। क्यों की इन्हें नारंगी रंग बहुत पसंद है।
2. इसके अतिरिक्त हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को गुलाब की माला चढ़ाने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। ऐसा करने से हनुमान जी आपके ऊपर प्रसन्न होंगे।
3. अगर आपोम्पैसो से सम्बंधित कोई परेशानी हो तो आर्थिक लाभ के लिए भी हनुमान जयंती का शुभ दिन बेहद खास माना जाता है। धन-लाभ के लिए इस दिन पीपल का पत्ता तोड़ ले और उसमे से 11 पीपल के पत्ते ले ले उसे अच्छे से धो कर उसपर श्री राम लिखें।
4. नौकरी-व्यापार में सफलता पाने के लिए अथवा करियर में सफलता पाने के लिए एक पान के पत्ते पर दो बूंदी के लड्डू रखकर एक लौंग लगाएं और इसमें चांदी का भस्म लगाकर हनुमान जी को अर्पित करें।