नए साल पर सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा, सुनकर खुश हो जाएंगे आप
आने वाला नया साल सरकारी कर्मचारियों के लिए ढेर सारी खुशियाँ लेकर आने वाला हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की बैठक में सरकारी कर्मचारियों को एक तोहफा दिया गया हैं| जिसके अंतगर्त मोदी सरकार अब कुल कोष में से 60 फीसदी ट्रांसफर करने को मंजूरी दी है, जो अभी तक मात्र 40 फीसदी है। इतना ही नहीं सरकार ने नेशनल पेंशन स्कीम में अपना योगदान 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया है और इसमें कर्मचारियों का न्यूनतम योगदान 10 फीसदी पहले के जैसा बना रहेगा|
नेशनल पेंशन स्कीम क्या हैं
नेशनल पेंशन स्कीम एक रिटायरमेंट सेविंग अकाउंट हैं, जिसे भारत सरकार ने 1 जनवरी 2004 को लांच किया था| इतना ही नहीं 2004 के इस तारीख के बाद ज्वाइन करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों को इस योजना में निवेश करना अनिवार्य किया गया था| इसके अलावा सरकार ने इस योजना को 2009 के बाद से प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी खोल दिया था, इसके तहत 18 से 60 का कोई भी व्यक्ति जो प्राइवेट सेक्टर से जुड़ा हैं, वो इसका लाभ ले सकता हैं|
एनपीएस के लिए निजी बैंकों को बनाया पीओपी
एनपीएस का फायदा अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे इसके लिए सरकार ने पूरे देश में पॉइंट ऑफ प्रजेंस बनाया हैं| इतना ही नहीं इस एकाउंट को देश के लगभग सभी सरकारी और निजी बैंकों को पीओपी बनाया है| इसलिए किसी भी बैंक के नजदीकी ब्रांच में अकाउंट खुलवाया जा सकता है, इस योजना के तहत दो तरह के अकाउंट हैं और दोनों ही अकाउंट के लिए ग्राहकों को 12 अंकों का स्थायी रिटायरमेंट अकाउंट नंबर दिया जाता हैं|
यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : अब SBI के इन खातों से किया जा सकता है अनलिमिटेड कैश ट्रांजेक्शन
टियर 1 अकाउंट
टियर 1 अकाउंट को खुलवाना अनिवार्य किया गया हैं, बता दें कि इस अकाउंट में जो भी राशि जमा की जाएगी वो रिटायरमेंट से पहले नहीं निकाली जा सकती हैं और यह सरकारी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य की गयी हैं|
टियर 2 अकाउंट
टियर 2 अकाउंट में को भी खाताधारक पैसा जमा और निकाल सकता हैं और इसमें से पैसे निकालने का एक समय पहले से ही निर्धारित किया गया हैं और यह अकाउंट सभी के लिए अनिवार्य किया गया हैं|
अकाउंट कितने पैसे से खुलवा सकते हैं
टियर 1 अकाउंट में कम से कम 500 और टियर 2 अकाउंट में कम से कम 1000 रुपये जमा कराने पड़ेंगे| इतना ही नहीं यह न्यूनतम राशि हैं और अधिकतम राशि की कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की गयी हैं| बता दें कि एक साल में टियर 1 अकाउंट में 6000 और टियर 2 अकाउंट 2000 रुपये|
मैनेज करते हैं फंड मैनेजर आपके फंड को
आपके फंड को मैनेज करने के लिए फंड मैनेजर नियुक्त किए जाते हैं| इनमें प्रमुख फंड मैनेजर हैं, आईसीआईआई प्रू पेंशन फंड, एलआईसी पेंशन फंड, एसबीआई पेंशन फंड और रिलायंस कैपिटल पेंशन फंड, इतना ही नहीं इसी खास बात यह हैं कि आप अपने मन के मुताबिक फंड मैनेजर चुन सकते हैं|
इनकम टैक्स में मिलता है फायदा
इस योजना के तहत इनकम टैक्स में फायदा मिलता हैं और इसके तहत आपके कुल आय के 10 प्रतिशत पर इनकम टैक्स पर फायदा मिलता हैं|