Google New Tool: गूगल ने जारी किया नया टूल, अब आसानी से डिलीट कर पाएंगे अपनी सर्च हिस्ट्री
Google एक अमेरिका की मल्टीनेशनल पब्लिक कम्पनी है, गूगल ने इंटरनेट सर्च, क्लाउड कम्प्यूटिंग और विज्ञापन तंत्र में फंड दिया। इंटरनेट पर यह कई सरे सर्विसेज और मेनूफैक्चर बनता और विकसित करता है। इसका फायदा ऐड कार्यक्रम ऐडवर्डस (Adwords) से होता है जिसका नाम अब बदल कर गूगल ऍड कर दिया गया है। बता दें की Google की शुरुआत 1996 में लैरी पेज तथा सग्रेई ब्रिन के द्वारा हुआ था, गूगल ने अपनी इनिशियल पब्लिक सर्विस पाँच साल की बाद 19 अगस्त 2004 से शुरू की थी।
गूगल की इनकम का तकरीबन 99% हिस्सा उसके ऐड शो से होता है, कम्पनी में 2006 में 10.492 अरब डॉलर ऐड करने से तथा 112 मिलियन डॉलर लाइसेंस प्राप्त करने और अन्य सोर्स से इनकम बताया। गूगल सर्च को वेब खोज इंजन के नाम से जाना जाता है। गूगल सर्च इंजन एक नया टूल पेश करने जा रही है जिसके माध्यम से यूजर्स अपनी ब्रॉउजर हिस्ट्री को सर्च करते समय ही क्लियर पाएंगे। एंड्रॉयड और ios यूजर्स को यह टूल अगले सप्ताह से ही उपलब्ध होने लगेगा। और डेस्कटॉप तथा मोबाइल पर यह आज या कल तक जारी हो जाएगा।
ये भी पढ़े : Google Map में जुड़ गया नया ग्रुप फीचर, जानेंं आखिर येे कैसे करता है का
इस नए टूल की मदद से यूजर्स अपनी रिसेंट सर्च ऐकिटविटी को रिव्यू करने के साथ-साथ उसी समय डिलीट भी कर पाएगे। इसके साथ ही Google अकाउंट के सबसे रेलिवेंट प्रिवेसी कंट्रोल का क्विक एक्सेस यूजर्स को दिया जायगा। इस टूल के आने से पहले अगर गूगल पर कुछ भी सर्च, रिव्यू या डाटा मैनेज करना होता था तो अपने गूगल अकाउंट को विजिट करना पड़ता था, लेकिन अब से नए टूल आने के बाद सर्च करने के दौरान ही आप डिलीट या रिव्यू कर पाएंगे आगे भी कंपनी न्यू फीचर्स लाने की तैयारी कर रही है।
जिसके जरिए यूजर्स प्रिवेसी कंट्रोल कर सकेंगे। और गूगल ने अभी है ये ऐलान कर दिया है की वह अगले वर्ष गूगल मैप्स और उसके अतिरिक्त कई गूगल प्रोडक्टस का एक्सटेंशन करने वाली है।