Google ने बंगलुरु के इस छात्र को दिया 1.2 करोड़ का पैकेज, आप भी कर सकते है ये कोर्स
हर इंसान अपनी जिन्दगी मे कई सपने देखता है, बचपन से ही हम ना जाने क्या क्या सोचते हैं। अपनी तोतली बोली में भी बहुत कुछ कह जाते हैं लेकिन सपने तो कुछ ही लोगों के पूरे होते हैं। जिनके पूरे होते हैं वो काफी खुश नसीब भी होते हैं। अभी कई कॉलेज के बच्चों का कॉलेज खत्म हुआ है और अब वो ये सोच रहे हैं कि आगे क्या किया जाए। इनमे से कई Google में काम करने का सपना देखते हैं। अब गूगल के ऑफिस में शान से बैठ के काम कौन नहीं करना चाहेगा। ऐसा ही के सपना पूरा हुआ है बंगलुरु में पढ़ने वाले अदित्य का।
ऐसे में अगर किसी को गूगल से ऑफर मिल जाय तो इससे अच्छा और क्या होगा। ऐसा ही कुछ हुआ बंगलुरु के आदित्य पालीवाल के साथ। आदित्य IIIT-B के स्टूडेंट थे। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के आदित्य को गूगल ने 1.2 करोड़ का पैकेज दिया। आदित्य ने integrated MA कर रखा है और उसके बाद ही उसे ये जॉब मिल गयी। आदित्य New York में गूगल के artifical intelligence research Wing मे काम करेंगे।
यह भी पढ़ें : Google Tez Vs BHIM Vs Whatsapp UPI : कौन सा पेमेंट ऐप है आपके लिए सबसे बेहतर और क्यों
Google ने दुनियाभर के 6 हजार लोगों ftमें से सिर्फ 50 की चुना है। आदित्य जुलाई से अपना काम शुरू करेंगे। उन्होने बताया कि वो काफी खुश हैं और अपने इस नए काम को लेकर उत्सुक भी।आदित्य ने इस देश को भी गर्व करने का मौका दिया है। इस देश में योग्यता की कमी नहीं है ये उन्होने bata दिया है एक बार फिर से।